वाह! 50% सस्ता हुआ यह प्लान, अब केवल 49 रुपये में मिलेगा ढेर सारे OTT ऐप का मजा

50 रुपये से कम में फुल एंटरटेनमेंट का जुगाड़ हो गया है। सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अपनी ओटीटी सर्विस सिनेमाप्लस के बेस प्लान को सीधे 50 पर्सेंट सस्ता कर दिया है। पहले यह प्लान 99 रुपये के मंथली रेंटल में आता था। अब आप इसे केवल 49 रुपये में सब्सक्राइब करा सकते हैं। कंपनी का यह स्टार्टर पैक उन यूजर्स के लिए बेस्ट है, जो बेहद कम कीमत में ओटीटी ऐप्स के कॉन्टेंट का मजा लेना चाहते हैं। बीएसएनएल के इस प्लान में लायन्सगेट, ShemarooMe, हंगामा और एपिक ऑन ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। इस प्लान को बीएसएनएल भारत फाइबर के यूजर सब्सक्राइब करा सकते हैं।
249 रुपये का आता है प्रीमियम प्लान
कंपनी अपने यूजर्स को 199 रुपये और 249 रुपये मंथली वाले फुल और प्रीमियन पैक भी ऑफर कर रही है। कंपनी का 199 रुपये वाला पैक जी5, सोनी लिव, Yupp TV और डिज्नी+ हॉटस्टार का फ्री ऐक्सेस देता है। बात अगर कंपनी के 249 रुपये वाले प्लान की करें, तो बीएसएनएल का यह प्रीमियम पैक जी5, सोनी लिव, Yupp TV, लायन्सगेट, ShemarooMe, हंगामा और डिज्नी+ हॉटस्टार का फ्री ऐक्सेस देता है।
बीएसएनएल सिनेमाप्लस की वेबसाइट पर जा कर करें सब्सक्राइब
बीएसएनएल की सिनेमाप्लस सर्विस सिंगल लॉगिन से यूजर्स को अलग-अलग प्लैटफॉर्म के कॉन्टेंट्स का ऐक्सेस देती है। बीएसएनएल भारत फाइबर के यूजर इस प्लान को बीएसएनएल सिनेमाप्लस की वेबसाइट पर जा कर सब्सक्राइब करा सकते हैं। प्लान का सब्सक्रिप्शन चार्ज आपके मंथली बिल में ऐड हो कर आएगा।
जियो सिनेमा ने यूजर्स के लिए हाल ही में 29 रुपये के मंथली रेंटल वाला जियो सिनेमा प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान में कंपनी यूजर्स को 4K क्वॉलिटी कॉन्टेंट ऑफर कर रही है। प्लान में आपको ऐड-फ्री कॉन्टेंट का मजा मिलेगा। कंपनी इसी प्लान को फैमिली के लिए भी ऑफर कर रही है। 89 रुपये के मंथली रेंटल वाले इस प्लान को सब्सक्राइब कराने पर एक साथ चार डिवाइसेज पर जियो सिनेमा प्रीमियम कॉन्टेंट को देखा जा सकता है।