रायगढ़। के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत करेंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। मृतक युवक की पहचान गुलशन चौहान 22 वर्षीय पिता रवि चौहान पुसौर निवासी के रूप में हुआ है। जानकारी के अनुसार युवक टेंट हाउस में काम करता था वहीँ रायगढ़ के गुरूद्वारे टेंट लगा रहा था इसी दौरान करेंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी।
सुचना मिलते ही भारी संख्या में मृतक के परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। सहकर्मियों ने बताया कि रायगढ़ के सुभास चौक स्थित गुरुद्वारा में टेंट का काम चल रहा था गुलशन गुरूद्वारे में पर्दा लगा रहा था इसी दौरान करेंट की चपेट में आ गया, जिसके बाद टेंट के पिकअप वहां में उसे अस्पताल लेजाया गया जहाँ उसकी मौत हो गयी।
पत्नी 6 माह की गर्भवती ससुराल में रहकर कर रहा था काम
मृतक के परिजनों ने बताया कि गुलशन ससुराल में रहकर काम करता था गुलशन की पत्नी गर्भवती है वहीँ पत्नी के जीवन यापन के लिए परिजन घटना में जिम्मेदार लोगो से 22 लाख रूपए के मुआवजे की मांग की है सोमवार को गुलशन के परिजनों की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम कराने उपरांत शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।