देश विदेशराजनीतिक

लालू-कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी

मोतिहारीः मुंबई जैसा मोतिहारी होगा, पुणे जैसा पटना होगा और गुरुग्राम की तरह गया में मिलेंगे रोजगार के असवर। मोतिहारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये हमारा संकल्प है कि जैसे पश्चिमी भारत में मुंबई का ना है। उसी तरह पूरब में मोतिहारी का नाम होगा।

जनसभा तक पहुंची ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुली गाड़ी का उपयोग किया। वे लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए मंच तक पहुंचे। खुली गाड़ी में पीएम के एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार थे और दूसरी तरफ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी थी। इस दौरान लोगों ने जमकर मोदी-मोदी के नारे लगाए और उन पर पुष्प की वर्षा की।
अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाक संघर्ष का जिक्र किया। इसके साथ ही लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि बदला लेने वाली पुरानी राजनीति हमने खत्म कर दी। जब केंद्र में राजद और कांग्रेस की साझा सरकार हुआ करती थी तो 10 साल में बिहार को मात्र 2 लाख करोड़ के आसपास ही मिले। यानी नीतीश कुमार की सरकार से ये लोग बदला ले रहे थे। बिहार से बदला ले रहे थे। 2014 में जब मुझे देश सेवा का मौका मिला तो हमने बदले की राजनीति खत्म कर दी।

इस दौरान पीएम मोदी ने पीएम आवास योजना की सफलता बताते हुए कहा कि नार्वे देश की जितनी आबादी है, उससे ज्यादा (करीब 4 करोड़) हमने गरीबों के लिए घर बनाए। जिसमें से 7 लाख पक्के घर बिहारवासियों को मिले हैं। इसके आगे उन्होंने कहा कि अकेले मोतिहारी में 3 लाख पक्के घर बनाकर दिए हैं। ये गिनती लगातार बढ़ रही है। राज्य सरकार की योजनाओं का बखान करते हुए पीएम ने कहा कि मित्र नीतीश कुमार की सरकार ने वृद्ध, विधवा और दिव्यांगों की पेंशन बढ़ाई। बिहार में 20 लाख से ज्यादा लखपति दीदी बन चुकी हैं।

रोजगार को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि नीतीश सराकर लगातार युवाओं के लिए काम कर रही है। 10 लाख लोगों को नौकरी दी गई और 10 लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है। बिहार सरकार का युवाओं पर विशेष फोकस है। वहीं लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग रोजगार के नाम जमीनों की रजिस्ट्री करवा लेते थे। अब ऐसा नहीं है। एनडीए की सरकार के साथ मिलकर बिहार आगे बढ़ रहा है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जिक्र करते हुए कहा कि मैंने बिहार की धरती से संकल्प लिया था। पूरी दुनिया ने भारतीय सूरवीरों का शौर्य देखा।
इसके अलावा पीएम मोदी ने बिहार को 4 अमृत भारत ट्रेनों की सौगात दी है। उन्होंने सभी ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें से एक ट्रेन मोतिहारी से दिल्ली जाएगी। इससे पहले पीएम मोदी ने 700 करोड़ रूपये की योजनाओं का पूर्वी चंपारण में शिलान्यास व उद्घाटन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button