रैंप वॉक करते हुए तारा सुतारिया ने वीर पहाड़िया पर लुटाया प्यार, दी फ्लाइंग किस

बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस तारा सुतारिया को आज हर कोई जानता है। लेकिन इन दिनों एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। खबरे हैं कि एक्ट्रेस वीर पहाड़िया को डेट कर रहे हैं। क्योंकि दोनों अक्सर एक साथ कई बार स्पॉट किए जा चुके हैं।
इसके अलावा उन्हें एक-दूसरे पर प्यार लुटाते हुए भी देखा गया हैं। हाल ही में वीर और तारा एयरपोर्ट पर साथ में नजर आए थे और इस दौरान दोनों हाथों में हाथ डाले भी दिखे थे। ऐसे में अब उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें तारा एक्टर पर प्यार लुटाती दिख रही हैं।
दरअसल, बीते गुरुवार को तारा सुतारिया ने एक फैंशन इवेंट में भाग लिया और वहां रैंप वॉक करती नजर आईं। इस वीडियो में तारा रैंप वॉक करते हुए वीर पहाड़िया को प्लाइंग किस देती हैं और फिर एक्टर उन्हें प्यार भरी निगाहों से देखते हुए स्माइल देते हैं और उनके लिए ताली बजाने लगते हैं।
हालांकि, अब वीडियो पर फैंस खूब सारे कमेंट करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि नया कपल। वहीं दूसरे कहा कि आशा है कि इस बार उसके साथ धोखा नहीं होगा। इसके अलावा तीसरे ने कहा कि यह किसी प्रोजेक्ट की तैयारी जैसा लग रहा है… क्योंकि अचानक और इतनी आसानी से अपने रिलेशनशिप को सेलेब्स कभी ऑफिशियल नहीं करते हैं।
इन सबके बीच अगर तारा के लुक क बात करें, उन्होंने आइवरी-गोल्डन कलर का कोर्सेट गाउन वियर किया है। जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। साथ ही उन्होंने अपने लुक को हैवी ज्वैलरी से कंप्लीट किया है। फैशन इवेंट से तारा सुतारिया की फोटोज देख लोगों की निगाहें नहीं हट रही हैं।
आपको बता दें, तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया की रिश्ते की चर्चा तब शुरू हुई, जब एपी ढिल्लों के साथ उनकी रोमांटिक फोटो पर वीर ने माई कमेंट किया था और इसके साथ उन्होंने हार्ट इमोजी भी लगाई थी। दूसरी तरफ तारा ने उनके कमेंट के जवाब में माइन लिखा था और तब से उनके रिलेशिनशिप की अटकलें लगाई जाने लगीं।