री ने कहा- विकी और मुन्ना मास्टरमाइंड हैं, लेकिन मेरा मन कह रहा है कि बिग बॉस का विनर…

ऑरी, बिग बॉस के घर से बाहर आ चुके हैं। ऑरी ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनके हिसाब से बिग बॉस 17 का विजेता कौन होगा। नहीं, ऑरी ने अंकिता का नाम नहीं लिया। ऑरी ने कहा, ‘सब लोग में जीतने का पोटेंशियल है। विकी मास्टरमाइंड है वो जीत सकता है। मुन्ना (मुनव्वर) भी मास्टरमाइंड है वो भी जीत सकता है। ईशा बहुत चालाक है वो भी जीत सकती है। लेकिन, मेरा मन कह रहा है कि इन तीनों सदस्यों को पछाड़कर कोई और बिग बॉस 17 की ट्रॉफी अपने नाम करेगा।’
ऑरी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि चिंटू (समर्थ जुरेल) जीत सकता है। वह बहुत मस्त है। दिनभर हंसता रहता है। नाचता रहता है। कोई उसे बोलता नहीं है ये सब करने के लिए। वह अपने मन से करता रहता है। वह बहुत एंटरटेनिंग है और इस शो को जीतने के लिए तीन चीजें चाहिए- एंटरटेनमेंट, एंटरटेनमेंट और एंटरटेनमेंट।’ इसके बाद, ऑरी ने ये साफ किया कि वह वाइल्ड कार्ड नहीं थे। उन्होंने कहा, ‘बिग बॉस ने एक भी बार नहीं बोला कि ऑरी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट हैं। ये पहले से ही प्लान्ड था कि मैं डेढ दिन के लिए अंदर जाऊंगा। ये सब ऑडियंस का एंटरटेनमेंट करने के लिए प्लान किया गया था।’
ऑरी ने ‘टेलीचक्कर’ को दिए इंटरव्यू में कहा, “खानजादी के पीछे एक भूत चल रहा है। आपने भूल भुलैया 2 देखी है? खानजादी, मंजुलिका और अंजुलिका, दोनों है। मुझे उससे बहुत डर लगा। खानजादी चुड़ैल नहीं है वह डायन है।”