देश विदेश

राहुल गांधी का मप्र दौरा: संगठन में नई ऊर्जा, बीजेपी ने भी बुलाई रणनीतिक बैठक

भोपाल: मध्य प्रदेश का राजनीतिक पारा मंगलवार को चढ़ा रहने वाला है. कांग्रेस में राहुल गांधी मध्य प्रदेश में लंबे समय से सत्ता की पटरी से उतरी कांग्रेस में जान फूंकने के लिए 6 घंटे मैराथन बैठकें करेंगे. उधर पीएम मोदी के दौरे के बाद चार्ज हुई बीजेपी अब संगठन के कार्यक्रमों को जिलों तक पहुंचाने का प्रशिक्षण देने जा रही है. पार्टी का पहला बड़ा कार्यक्रम नौ जून को होने जा रहा है इसी दिन मोदी सरकार के 11 साल पूरा हो रहा है. जिसको लेकर पार्टी पूरे प्रदेश में कार्यक्रम तैयार करेगी.

मध्य प्रदेश में संगठन को रीचार्ज करेंगी पार्टियां

सियासी तौर पर तीन जून का दिन खास है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों में मैराथन बैठकों का दौर चलेगा. बीजेपी ने इस दिन जून महीने में होने वाले पार्टी के संगठनात्मक कार्यक्रमों को लेकर प्रशिक्षण बैठक बुलाई है. इस बैठक में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, संभाग प्रभारी, मोर्चा अध्यक्षों के साथ विभिन्न संगठनात्मक कार्यक्रमों के जिला संयोजक भी शामिल होंगे. बैठक को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा , प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा संबोधित करेंगे.

बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने बताया कि संगठनात्मक कार्यक्रमों के प्रशिक्षण के लिए यह बैठक आयोजित हो रही है. बीजेपी में निरंतर पार्टी के कार्यक्रमों को नीचे तक पहुंचाने का अभियान और प्रशिक्षण चलता रहता है. समय-समय पर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण भी दिया जाता है.

कांग्रेस में राहुल गाधी लगाएंगे क्लास

उधर कांग्रेस में दस साल बाद राहुल गांधी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय में पहुंचकर पार्टी के संगठन की मजबूती के लिए मैराथन बैठकें करेंगे. छह घंटे चलने वाली इन बैठकों में राहुल गांधी कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग चर्चा करेंगे. इस दौरान वे कांग्रेस के 65 विधायकों और राज्यसभा के सांसदों से भी मुलाकात करेंगे. माना जा रहा है कि इन बैठकों के दौरान स्क्रीनिंग भी होगी. राहुल गांधी कुछ नेताओं से वन टू वन चर्चा भी कर सकते हैं.

पार्टी प्रवक्ता संगीता शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में नई उर्जा का संचार हुआ है. हमारे नेता राहुल जी के दिशानिर्देश में पार्टी मध्य प्रदेश में और अच्छा प्रदर्शन करेगी.

भोपाल में नर्सिंग छात्र छात्राओं से मिल सकते है राहुल गांधी

मध्य प्रदेश में नर्सिंग कॉलेजों में कथित भ्रष्टाचार को लेकर NSUI ने लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी को ईमेल भेजकर 3 जून को भोपाल आगमन के दौरान नर्सिंग छात्र-छात्राओं के प्रतिनिधिमंडल की उनसे मुलाकात के लिए समय मांगा है. राहुल गांधी को संबोधित ई-मेल में NSUI के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने उल्लेख किया कि भारत जोड़ो यात्रा के मध्य प्रदेश चरण के दौरान उन्होंने नर्सिंग छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ राहुल गांधी से भेंट कर इस गंभीर मुद्दे की जानकारी दी थी. रवि परमार ने बताया कि बीते चार वर्षों में उन्होंने इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर व्यापक प्रमाण एकत्र किए हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button