खेल जगत

अश्विन ने पोप को भेजा पवेलियन, इंग्लैंड को तीसरा झटका

विशाखापट्टनम टेस्ट मैच (IND vs ENG) में चौथे दिन इंग्लैंड के रेहान अहमद को अक्षर पटेल ने आउट कर इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया तो वहीं पोप को अश्विन ने आउट कर इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया है. वहीं, दूसरी ओर क्रीज पर क्रॉली अर्धशतक जमाकर नाबाद हैं. उनके साथ क्रीज पर जो रूट मौजूद हैं. बता दें कि इंग्लैंड को जीत के लिए 399 रन बनाने हैं. इससे पहले तीसरे दिन का खेल खत्म हुआ था तो इंग्लैंड ने 1 विकेट पर 67 रन बना लिए थे. इंग्लैंड को भारत ने 399 रनों का टारगेट दिया है. बता दें कि भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. भारत ने पहली पारी में 396 रन तो वहीं दूसरी पारी में 255 रन का स्कोर बनाया था. इंग्लैंड की पहली पारी 253 रन पर आउट हो गई थी. भारत को पहली पारी के आधार पर 143 रनों की बढ़त मिली थी.

ओली पोप को स्लिप में कैच कराकर अश्विन ने इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया है. पोप 23 रन ही बना सके. पोप का कैच स्लिप में रोहित ने लपका .क्रॉली ने अर्धशतक जमा दिया. इस समय क्रीज पर ओली पोप और क्रॉली भारतीय गेंदबाजों का सामना जमकर कर रहे हैं. इंग्लैंड 125/2 (26.3 ओवर) अक्षर पटेल ने रेहान को आउट कर इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया है. रेहान 23 रन बनाकर अक्षर की गेंद पर विकेट के सामने पाए गए. अंपायर ने अपील के तुरंत बाद lBW आउट करार दे दिया. अब क्रीज पर ओली पोप साथी बल्लेबाज क्रॉली का साथ देने पहुंचे हैं. जैक क्रॉली की शानदार पारी के दम पर इंग्लैंड का स्कोर 100 के पार पहुंच चुका है. क्रॉली अपने अर्शतक के करीब हैं. उनका साथ ओली पोप दे रहे हैं. क्रॉली और रेहान ने संभल कर पारी को आगे बढ़ाने का काम किया है. भारतीय गेंदबाज इस जोड़ी को तोड़ने के लिए हर संभव कोशिश में लगी है. भारत के बल्लेबाज शुभमन गिल अपनी दाहिनी तर्जनी में चोट के कारण चौथे दिन मैदान पर नहीं उतरे हैं. उनकी जगह अनकैप्ड खिलाड़ी सरफराज खान को फील्डिंग करने के लिए मैदान पर आए हैं.

भारतीय स्पिनर अश्विन 500 विकेट के करीब हैं. अश्निन ने अबतक 497 विकेट चटका लिए हैं. 3 विकेट और लेते ही अश्विन टेस्ट में 500 विकेट हासिल करने वाले भारत के दूसरे स्पिनर बन जाएंगे.भारत के अनिल कुंबले ने टेस्ट में 619 विकेट लिए हैं. चौथे दिन इंग्लैंड की टीम ‘बैजबॉल’ रणनीति के सहारे भारत के द्वारा दिए गए लक्ष्य को हासिल करने की कोशिश करेगी. भारत ने इंग्लैंड ने 399 रनों का टारगेट दिया है. जब तीसरे दिन का खेल खत्म हुआ तो इंग्लैंड ने 1 विकेट पर 67 रन बना लिए थे. अब इंग्लैंड को जीत के लिए 332 रन और चाहिए. ऐसे में आज चौथा दिन काफी रोमांचक होने की उम्मीद है. भारतीय गेंदबाजों के सामने बैजबॉल की चुनौती होगी. इस समय क्रीज पर क्रॉली 29 और नाइट वॉचमैन के तौर पर बल्लेबाजी करने आए रेहाण अहमद 9 रन बनाकर नाबाद हैं. अश्विन को एक विकेट मिला है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button