प्रादेशिक समाचार

रायपुर राजधानी अवैध खनिज परिवहन में लगी 10 गाड़ियां की गई जब्त

रायपुर राजधानी. जिले में अवैध उत्खनन, परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गई। खनिज विभाग की टीम द्वारा पूरे जिले में अभियान चलाकर अवैध खनिज परिवहन कर रहे 10 गाड़ियों को जब्त किया गया। छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियमावली के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की गई। दिनांक 15 दिसंबर 2023 को जिला रायपुर में जांच दौरान कुल 10 वाहन को अवैध खनिज परिवहन करते हुए पकड़ा गया!
जिसमे:_
1. रेत ,विधानसभा थाना ,मालिक जगदीश साहू, जोरा ,सीजी10,c 7586
2. रेत,विधानसभा थाना,मालिक नवीन चंद्राकर ,cg o4 NM 2180रायपुर
3. रेत,खरोरा थाना, मालिक जीतेश डागा बेमेतरा cg 25 L 3126
4. रेत,खरोरा थाना ,मालिक बलदेव चंद्रवंशी कवर्धा cg 09JC 8385
5. रेत,खरोरा थाना, मालिक दीपक साहू बेमेतरा cg 09 JM 7659
6. रेत,खरोरा थाना,मालिक कुंभलाल वर्मा बेरला cg 25 NH 4265
7. मुरूम,तिल्दा थाना,मालिक शिवप्रसाद_मंशा राम मुरा धनसुली,सीजी o4 PB 9437
8. मुरूम,तिल्दा थाना, मालिक रवि वर्मा ,भाटापारा cg 04 LH 7720
9. मुरूम,तिल्दा थाना,मालिक धीरज अग्रवाल खरोरा cg 04 LD 2887
10. चुनापत्थर, विधानसभा थाना, मालिक धनेश गुप्ता रायपुर cg o4 LM 3746

उक्त जांच कार्यवाही खनिज निरीक्षक रघुनाथ भारद्वाज के नेतृत्व में की गई जिनमे सहयोगी के रूप में खनिज सिपाही रामकुमार वर्मा,जितेंद्र केसरवानी, केदार वर्मा वा वाहन चालक छबि साहू रहे, सभी 10 गाड़ियों में लगभग 2 लाख 90 हजार अर्थदंड जमा कराई जायेगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button