रायपुर में 20 लोगों से 60 लाख रुपये की ठगी

राजधानी रायपुर में एक चौंकाने वाला ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें आरोपी ने नौकरी और ट्रांसफर के नाम पर 20 लोगों से 60 लाख 59 हजार रुपये की ठगी की। आरोपी ने इन लोगों को अपने झांसे में लेकर बड़ी रकम हड़प ली। जब ठगी की जानकारी सामने आई, तो पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। यह घटना राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में हुई है।
लोगों को सरकारी नौकरी का सपना दिखाकर लाखों की ठगी करने वाले ठग का नाम केशव प्रसाद बंजारे है। इस मामले में राजेंद्र नगर थाना में पीड़ित संदीप कुमार बंजारे ने शिकायत दर्ज कराई है।
संदीप ने पुलिस को बताया कि वह बलौदा बाजार-भाठापारा जिले के पलारी का निवासी है और उसके मामा रायपुर के महावीर नगर में रहते हैं, जहां उसका अक्सर आना-जाना होता है। संदीप ने बताया कि उसकी मामी की सहेली मीना बंजारे ने उसे बताया कि उसने ठग केशव प्रसाद बंजारे को ट्रांसफर करवाने के लिए डेढ़ लाख रुपये दिए थे।