छत्तीसगढ़प्रादेशिक समाचार

रायपुर में इंडिगो फ्लाइट का गेट अटका, पूर्व CM भूपेश बघेल सहित यात्री 40 मिनट परेशान

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर मंगलवार को मच गया हड़कंप. दिल्ली से रायपुर पहुंची इंडिगो फ्लाइट का गेट तकनीकी खराबी के कारण लॉक हो गया. बता दे कि फ्लाइट दोपहर 2:25 बजे रायपुर में सुरक्षित लैंड हुई थी, लेकिन गेट नहीं खुलने के कारण यात्री करीब 40 मिनट तक विमान में ही फंसे रहे. इस फ्लाइट में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधायक चातुरी नंद और रायपुर की महापौर मीनल चौबे सहित सैकड़ों यात्री सवार थे.

महापौर मीनल चौबे ने बताया कि फ्लाइट ने रायपुर में सुरक्षित लैंडिंग की, लेकिन क्रू मेंबर्स को पायलट से गेट खोलने की परमिशन नहीं मिली. तकनीकी खराबी के कारण डिस्प्ले में गेट खोलने का सिग्नल नहीं दिख रहा था. जिसके चलते यात्रियों को 40 मिनट तक विमान के अंदर ही रहना पड़ा. उन्होंने कहा कि इस दौरान फ्लाइट में कूलिंग और पानी की कोई कमी नहीं थी. जिससे यात्रियों को ज्यादा परेशानी नहीं हुई. हालांकि हाल ही में हुए अहमदाबाद विमान हादसे की यादों के कारण कुछ यात्रियों में घबराहट जरूर थी.

40 मिनट की मशक्कत के बाद इंजीनियर्स ने खोला गेट
लगभग 40 मिनट की मशक्कत के बाद इंजीनियर्स ने गेट को खोला और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. इस घटना ने रायपुर एयरपोर्ट पर हलचल मचा दी. क्योंकि फ्लाइट में कई प्रमुख हस्तियां भी मौजूद थीं. जिसके चलते यह बड़ी चिंता का विषय बन गया.

क्या थी तकनीकी खराबी?
जानकारी के मुताबिक फ्लाइट के गेट लॉक होने की वजह सिस्टम में तकनीकी खराबी थी. गेट खोलने के लिए जरूरी सिग्नल पायलट के डिस्प्ले पर नहीं आ रहा था. जिसके कारण क्रू मेंबर्स गेट नहीं खोल सके. एयरपोर्ट स्टाफ और इंजीनियर्स ने कड़ी मेहनत के बाद इस समस्या को हल निकाला. इंडिगो की ओर से इस घटना पर अभी तक कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया गया है.

यात्रियों में घबराहट की वजह
हाल ही में अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट क्रैश में सैकेड़ों लोगों की मौत की खबर ने लोगों को झकझोर कर रख दिया था. इस घटना के बाद विमान से जुड़ी किसी भी खराबी को लेकर यात्री डरे हुए हैं. रायपुर एयरपोर्ट की इस घटना ने भी यात्रियों में बेचैनी पैदा की, लेकिन समय रहते स्थिति को कंट्रोल कर लिया गया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button