रायपुर महापौर मीनल चौबे पार्षदों सहित 27 को लेंगी शपथ

रायपुर। नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी ने अपना परचम लहराया है जहां रायपुर नगर निगम में भाजपा की महापौर मीनल चौबे ने सवा लाख से अधिक मतों से विजय श्री हासिल की वहीं 60 भाजपा पार्षदों ने अपने अपने वार्डों में भाजपा का परचम लहराया है जिसका शपथ ग्रहण समारोह आगामी 27 फरवरी को होने जा रहा है रायपुर के बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में भव्य कार्यक्रम के साथ शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा शपथ ग्रहण समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव सहित तमाम वरिष्ठ भाजपा नेता रायपुर सांसद और विधायक गण रायपुर महापौर मीनल चौबे और सभी 60 पार्षदों की शपथ ग्रहण के साक्षी बनेंगे इस संदर्भ में शपथ ग्रहण हेतु सभी नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों और नवनिर्वाचित पार्षदों को दिशा निर्देश देने और कार्यक्रम की तैयारियों के संदर्भ में जिम्मेदारियां आबंटित करने आज रायपुर शहर जिला कार्यालय एकात्म परिसर में जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर के नेतृत्व में एक बड़ी बैठक का आयोजन किया गया उक्त बैठक में नगर निगम चुनाव के संचालक पश्चिम विधायक राजेश मूणत , रायपुर उत्तर एवं दक्षिण विधानसभा के विधायक पुरंदर मिश्रा और सुनील सोनी सहित अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओ की उपस्थिति रही पार्षदों और कार्यकर्ताओं से भरे हुए हॉल में सभी मंडल अध्यक्षों द्वारा नवनिर्वाचित महापौर का ग़जमाला से आत्मीय स्वागत किया गया उसके पश्चात सभी नवनिर्वाचित पार्षदों का मंच पर उपस्थित वरिष्ठ भाजपा नेताओ द्वारा भगवा गमछा पहना कर सभी पार्षदों का अभिनन्दन किया गया ।
सर्वप्रथम भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर ने बैठक को संबोधित किया अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में उन्होंने सर्वप्रथम मीनल चौबे सहित सभी नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों को ऐतिहासिक जीत की बधाई दी रायपुर शहर की जनता का आभार व्यक्त किया और ऐतिहासिक जीत का श्रेय रायपुर शहर जिला भाजपा कार्यकर्ताओं को दिया उन्होंने कहा कि रायपुर शहर जिला के कार्यकर्ताओं ने हर परीक्षा को अव्वल दर्जे से पास किया है जिसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं ।
ऐतिहासिक परिणाम जनता जनार्दन का आशीर्वाद अब ऐतिहासिक शपथ ग्रहण की तैयारी : राजेश मूणत
रायपुर नगर निगम चुनाव के संचालक पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने पार्षद दल और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि रायपुर नगर निगम चुनाव के नतीजे ऐतिहासिक और कल्पना के परे हैं यह शहर की जनता जनार्दन का आशीर्वाद है जो उन्होंने बेलगाम हो चुके नगर निगम को सुशासन की राह पर लौटाने मीनल चौबे को दिया और सभी पार्षदों को दिया है। उन्होंने कहा कि आपका प्राथमिक उद्देश्य केवल और केवल जनता की सेवा का कार्य संकल्प लेकर कार्य करना है जिसके लिए जनता ने आपको चुना है हमारे 60 पार्षद जीत कर आए और कांग्रेस मुक्त रायपुर नगर निगम बनाने में योगदान दिया कांग्रेस दहाई तक नहीं पहुंची और यह कांग्रेस की कारगुजारीयों का प्रतिफल है । उन्होंने आगे कहा शपथ ग्रहण का कार्यक्रम ऐतिहासिक होना चाहिए रायपुर शहर की जनता को भी अनुभव हो की हमने रायपुर नगर निगम में भगवा झंडा लहराया है। आप सभी पार्षदों को शपथ ग्रहण कार्यक्रम में उन सभी गणमान्य नागरिकों को सम्मान के साथ शपथ ग्रहण कार्यक्रम में निमंत्रित करना है जिन्होंने प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से हम सभी को ऐतिहासिक जीत दर्ज करने में योगदान दिया है आप सभी उन सामाजिक प्रमुख और वार्ड के वरिष्ठ नागरिकों को आग्रह पूर्वक निमंत्रित करें ।
ऐतिहासिक जीत भाजपा कार्यकर्ताओं को समर्पित : महापौर मीनल चौबे
नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे ने जैसे ही मंच संभाला पूरे हॉल में मीनल चौबे को बधाई हो के नारे गूंजने लगे इस दौरान उन्होंने कहा कि हम बहुत खुश और प्रफुल्लित है इस ऐतिहासिक परिणाम से । जनता का अपार स्नेह और आशीर्वाद हमे मिला अब उस आशीर्वाद का प्रतिफल जनता को देना हम सभी की जिम्मेदारी है हमने रायपुर नगर निगम को सर्वश्रेष्ठ नगर निगम बनाने का संकल्प लिया है जिसे सिरे से पूरा करने का हमारा संकल्प है हम जनता से किए अपने सभी वादों को शत प्रतिशत पुराण करेंगे यह हमारा वादा है । उन्होंने अपनी जीत सभी कार्यकर्ताओं को समर्पित करते हुए कहा पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की पंक्तियां याद आ रही है अंधेरा छटेगा , सूरज निकलेगा कमल खिलेगा को 15 वर्ष बाद रायपुर नगर निगम का किला फतेह कर साकार किया। उन्होंने सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार करते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग मार्गदर्शन और संचालन की बिना यह ऐतिहासिक जीत संभव नहीं थी।
रायपुर भाजपा के कार्यकर्ताओं की क्षमता अभूतपूर्व नतीजे बताते हैं : पुरंदर मिश्रा
रायपुर उत्तर विधानसभा के विधायक पुरंदर मिश्रा ने अपने संबोधन की शुरुआत महापौर सहित सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को बधाई देने के साथ की उन्होंने कहा कि आप सभी को बहुत बधाई आपने जन मन जीतने सफलता अर्जित की अब उसपर खरा उतरना आप सभी की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है । उन्होंने आगे कहा कि रायपुर भाजपा कार्यकर्ताओं की क्षमता अभूतपूर्व है बार बार लगातार ऐतिहासिक नतीजे इसका जीवंत प्रमाण है ।
नगर निगम रायपुर को नया स्वरूप देना हम सभी को जिम्मेदारी : सुनील सोनी
आज जिला भाजपा कार्यालय में आहूत विशाल बैठक में मंच संचालन जिला उपाध्यक गोपी साहू ने किया और आभार प्रदर्शन जिला मंत्री अमित मैशेरी ने किया जिला भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में आहूत बैठक में आज विशेष रूप से नगर निगम चुनाव प्रभारी संदीप शर्मा , प्रदेश मंत्री भाजपा किशोर महानंद , डॉ. सलीम राज , वरिष्ठ नेता सच्चिदानंद उपासने , दीपक मस्के , पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी , राजीव कुमार अग्रवाल , प्रफुल्ल विश्वकर्मा , पूर्व जिला अध्यक्ष जयंती भाई पटेल , छगन मूंदड़ा , सुरेन्द्र पाटनी , अशोक पाण्डेय, मिर्जा जिला उपाध्यक्ष अकबर अली, एजाज बेग, ललित जैसिंघ, आशु चंद्रवंशी, श्यामा चक्रवर्ती, मनीषा चंद्राकर, सुभाष अग्रवाल, हरीश सिंह ठाकुर, सोनू सलूजा, तुषार चौपडा, रमेश मिरघानी,अनिल बाघ, राहुल राय, वंदना राठौर सहित सभी मंडल अध्यक्ष एवं अन्य वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में रायपुर शहर जिला के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।



