सेहतस्वास्थ्य

रात को पानी में भिगोकर रख दें ये अनाज, सुबह इसका पानी पीने से सेहत को मिलेंगे अनेक फायदे…

अगर सुबह के समय जौ का पानी पिया जाए तो ये हेल्दी स्किन के लिए चमत्कार कर सकता है. ये विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट का एक बेहतरीन स्रोत है जो आपकी स्किन को अंदर से पोषण देने में मदद करता है. ये डिटॉक्सीफिकेशन प्रोसेस में सहायता करता है, जिसकी वजह से स्किन चमकदार हो सकती है और त्वचा संबंधी समस्याएं कम हो सकती हैं. इसके अलावा जौ के पानी में हाई फाइबर कंटेंट पाचन में सहायता करता है, स्किन हेल्थ के लिए जरूरी है. चमकती, हेल्दी स्किन के लिए इसे अपने मॉर्निंग रूटीन में शामिल करें. इस अद्भुत पानी को रेगुलर पीने से आपको मिलने वाले कुछ अद्भुत त्वचा लाभों के बारे में पढ़ें.

जौ का पानी पीने के स्वास्थ्य लाभ | Health benefits of drinking barley water

1. इम्यून सिस्टम में सुधार करता है
जौ के पानी में एंटीऑक्सीडेंट कंटेंट होता है जो इम्यून सिस्टम को मजबूत कर सकता है. एक हेल्दी इम्यूनिटी संक्रमण को रोकने में मददगार होती है.

2. हार्ट हेल्थ के लिए फायदेमंद
जौ का पानी टोकोफेरॉल से भरपूर होता है जो एक एंटीऑक्सीडेंट है जो कोलेस्ट्रॉल को कम करने और वेसल्स को साफ करने में मदद करता है. अपने घुलनशील फाइबर और नियासिन लेवल के कारण ये कोलेस्ट्रॉल कम करने में मदद करता है और हार्ट डिजीज और स्ट्रोक के खतरे को कम करता है.
. पुरानी बीमारी को कम करता है
फेरुलिक एसिड और डाइटरी फाइबर से भरपूर जौ का पानी सेल्स को कैंसर से बचा सकता है और ट्यूमर को रोक सकता है. इसके अलावा, ये ब्लड शुगर लेवल को कम करता है, डायबटीज और हार्ट डिजीज जैसी बीमारियों के जोखिम कारकों को कम करता है.

4. वजन पर काबू
बिना छाने जौ के पानी में मौजूद फाइबर मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा देता है और वजन घटाने को बढ़ावा देता है. शरीर के पाचन समय को बढ़ाकर पेट भरा हुआ महसूस होता है और ज्यादा भोजन नहीं करना पड़ता है. आगे के अध्ययन की आवश्यकता है, लेकिन जौ आंत से एक हार्मोन भी रिलीज करता है जो डायबिटीज और मोटापे में मदद कर सकता है.

5. लीवर और किडनी के लिए अच्छा है
क्या आप जानते हैं कि जौ के पानी की न्यूट्रिशन कंपोजिशन किडनी और लिवर की फंक्शनिंग को बढ़ाने में मदद कर सकती है और शायद किडनी की पथरी और यूटीआई से बचा सकती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button