फैन्स चिल्ला रहे थे रोहित-रोहित, हार्दिक पांड्या की ये हरकत हुई कैमरे में कैद, VIDEO लीक होते ही ट्र

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) इतिहास की सबसे सफल फ्रेंचाइजी टीम मुंबई इंडियंस के लिए इस सीजन की शुरुआत ही तमाम विवादों के साथ हुई है। आईपीएल 2024 के ऑक्शन से पहले हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटन्स से ऑल-कैश डील के साथ ट्रेड करने के बाद से ही लगातार मुंबई इंडियंस टीम में विवादों की अलग-अलग खबरें सामने आई हैं। आईपीएल 2024 से पहले हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस का नया कप्तान बनाया गया था। रोहित शर्मा को इस तरह से कप्तानी से हटाया जाना फैन्स को बिल्कुल पसंद नहीं आया था। मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2024 में अभी तक अपने पहले दो लीग मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इन दोनों मैचों में स्टेडियम में कप्तान हार्दिक पांड्या की जमकर हूटिंग भी हुई है, वहीं रोहित शर्मा का सपोर्ट जमकर देखने को मिला है। हार्दिक पांड्या का एक वीडियो लीक हुआ है, जिसमें उनकी एक हरकत कैमरे में कैद हो गई है।
दरअसल एक छोटी सी वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर शेयर की जा रही है, जिसमें हार्दिक पांड्या कुछ देर आकाश अंबानी से बात करते नजर आए, इसके बाद जब वह ड्रेसिंग रूम के लिए वापस जाने लगे, तो स्टेडियम में फैन्स रोहित-रोहित चिल्लाने लगे। हार्दिक तेजी से ऊपर भागते हुए नजर आए और उन्होंने तेजी से स्टेडियम में लगी फेंसिंग पर अपना हाथ मारा। उनकी यह हरकत कैमरे में कैद हो गई और अब यह लीक्ड वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मुंबई इंडियंस के पहले दो मैचों में हार्दिक पांड्या की कप्तानी भी सवालों के घेरे में रही है। जसप्रीत बुमराह को शुरुआती ओवरों में गेंदबाजी नहीं कराना, हार्दिक का खुद बैटिंग ऑर्डर में नीचे आना और जरूरत पड़ने पर तेजी से बैटिंग नहीं कर पाना… इस तरह की बातों के लिए उनकी काफी आलोचना हो रही है। मुंबई इंडियंस को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ छह रनों से हार का सामना करना पड़ा था, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 31 रनों से धोया था।