मंत्री यादव हत्याकांड में हिस्ट्रीशीटर अजय दुबे के भतीजे सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग । बस स्टैंड के पार्किंग ठेकेदार मंत्री यादव की हत्या के मामले में कोतवाली पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अजय दुबे के भतीजे सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस को अजय दुबे व उसके एक और भतीजे की तलाश है। गिरफ्तार आरोपियों अक्षत दुबे, शुभम शर्मा व वंश राजपूत के खिलाफ धारा 302, 120बी, 341, 34 के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है। बता दें 21 मई को सिटी कोतवाली दुर्ग पुलिस को सूचना मिली की नाका चौक गंजपारा में अक्षत दुबे, अभिषेक दुबे उर्फ चंदु दुबे, शुभम शर्मा व वंश राजपूत ने पचरीपारा निवासी श्रीराम यादव उर्फ मंत्री यादव को धारदार हथियार से मारकर फरार हो गए। मंत्री यादव अपने एक साथी के साथ शराब लेकर नदी की ओर जा रहा था।
इस दौरान मौके की ताक में बैठे इन चारों ने हमला कर दिया। घायल मंत्री यादव को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने एसीसीयू के निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय व थाना प्रभारी महेश ध्रुव के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी के लिए लगाया। पुलिस ने पतासाजी के दौरान अलग-अलग क्षेत्रों में टीम भेजकर अक्षत दुबे उर्फ मान्य पिता विजयशंकर दुबे उम्र 23 साल निवासी कादम्बरी नगर दुर्ग, शुभम शर्मा पिता ओमप्रकाश शर्मा उम्र 25 साल निवासी आदित्य नगर दुर्ग तथा वंश राजपूत पिता सतीश राजपूत उम्र 19 साल निवासी गया नगर दुर्ग को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में इन सभी ने मिलकर मंत्री यादव की हत्या की बात मानी है।