नए साल पर तोहफा देगी मोदी सरकार, 10 रुपये तक कम हो सकती है Petrol-diesel prices

केंद्र सरकार देश की जनता को नए साल का बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है. जानकारी के मुताबिक जल्द ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती हो सकती है. सरकार ने इसके लिए एक मसौदा तैयार किया है. इनकी कीमतें 8 से 10 रुपये तक कम हो सकती हैं. माना जा रहा है कि नई कीमतों का ऐलान इस साल के अंत से पहले किया जा सकता है।
खबरों के मुताबिक पेट्रोलियम मंत्रालय ने इसके लिए एक प्रस्ताव तैयार किया है. अब इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इजाजत मिलना बाकी है. मंत्रालय का कहना है कि आयातित कच्चे तेल की कीमतों में तेजी से गिरावट आई है, इसलिए इसका फायदा देश की जनता को भी मिलना चाहिए। आपको बता दें कि इस समय अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 78.71 डॉलर (करीब 6545 रुपये) है।
वित्तीय वर्ष 2023-24 में अब तक कच्चे तेल की औसत कीमत 77.14 डॉलर प्रति बैरल (लगभग 6416 रुपये) है। सितंबर में यह आंकड़ा 93.54 डॉलर (करीब 7780 रुपये) और अक्टूबर में 90.08 (करीब 7492 रुपये) डॉलर था. वहीं, वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान कच्चे तेल की औसत कीमत 93.15 (करीब 7748 रुपये) डॉलर प्रति बैरल रही.