छत्तीसगढ़प्रादेशिक समाचार

राजधानी रायपुर में आधी रात घर में घुसकर लूटपाट

रायपुर : राजधानी रायपुर के मोवा थाना क्षेत्र स्थित लक्ष्मीनगर इलाके में एक किराए के मकान में रह रहे दो युवकों के साथ आधी रात को घर में घुसकर मारपीट और लूटपाट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। आरोप है कि मोहल्ले में अक्सर देखे जाने वाले तीन युवक चाकू लेकर घर में घुसे और पीड़ितों से कीमती सामान लूटकर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

मामले की शिकायत पीड़ित मिथलेश राम ने 21 मई को मोवा थाने में दर्ज कराई। रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना 17 मई की रात करीब 2 बजे की है। उस वक्त मिथलेश राम और उनका रूम पार्टनर पद्यम महरा अपने कमरे में सो रहे थे। अचानक किसी ने दरवाजा खटखटाया और खुद को मोबाइल चार्ज करने की बात कहकर दरवाजा खोलने को कहा। कई बार कहने के बाद जब पद्यम ने दरवाजा खोला, तो मोहल्ले में अक्सर दिखाई देने वाले तीन युवक — अब्दुल्ला, चिकू और आदित्य — चाकू लेकर अंदर घुस आए।

अंदर घुसते ही आरोपियों ने दोनों को धमकाना शुरू कर दिया और गाली-गलौज करने लगे। चाकू की नोंक पर उन्होंने पद्यम महरा की पुरानी सोनाटा घड़ी (कीमत लगभग ₹1000), दो चांदी के छल्ले (₹1200), मिथलेश राम की चांदी की अंगूठी (₹400), वीवो कंपनी का Y36 मॉडल मोबाइल फोन और सूटकेस में रखे ₹5000 नकद लूट लिए। जाते-जाते आरोपियों ने धमकी दी कि यदि किसी को कुछ बताया या थाने में शिकायत की, तो जान से मार दिया जाएगा।

घटना के बाद दोनों युवक डर के कारण चुप रहे। लेकिन 21 मई को मिथलेश राम ने अपने सेठ को जब इस वारदात की जानकारी दी, तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी। इसके बाद पीड़ित थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।

जानकारी के अनुसार, यही आरोपी अब्दुल्ला और उसके साथी कुछ दिन पहले लोधीपारा चौक के पास एक इनोवा कार से पहुंचे और राह चलते बाइक सवार को रोककर उससे बाइक और मोबाइल लूट कर फरार हो गए थे। इस वारदात में सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इससे यह भी साफ हुआ कि आरोपी पहले पंडरी थाना क्षेत्र में वारदात कर चुका था और गिरफ्तारी से पहले सिविल लाइन थाना क्षेत्र में भी सक्रिय था।

पुलिस अब मोवा क्षेत्र की घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button