क्राइमदेश विदेश

राजधानी में रिश्ते फिर हुए शर्मसार

भोपाल। राजधानी के दो अलग-अलग थाना इलाको में रिश्तो को शर्मसार किये जाने की घटनाए सामने आई है। जहांगीराबाद थाना इलाके में जहॉ सास ने अपने बेटे और पर बहू पर घरेलू विवाद के चलते झाडू, हाथ-मुक्कों से मारपीट करने का आरोप लगाया है, वही ऐशबाग इलाके में शराब पीने से रोकने परपिता के साथ सौतेले बेटे ने मारपीट कर दी। पुलिस के अनुसार बैंक कालोनी जहॉगिराबाद में रहने वाली 48 वर्षीय ज्योति मालवीय पति अशोक मालवीय ने अपनी शिकायत में बताया की वह प्रायवेट टीचर हैं। उनका एक बेटा हर्ष मालवीय है, उसकी शादी साल 2022 में उसकी पसंद की लड़की प्रगति से की थी। शादी के बाद से घर में घरेलू बातों को लेकर मामूली कहासूनी हो जाती थी। आरोप है कि 1 अप्रैल को रात करीब 11 बजे बेटा-बहू से घरेलू बातों को लेकर झगड़ा हो गया। विवाद के दौरान गुस्साये बेटे हर्ष मालवीय ने पास पड़े वायपर से उनके पैर-पीठ पर वार करते हुए मारपीट कर दी। उस समय बेटा की शिकायत उन्होनें पुलिस से नहीं की थी। बाद में 6 अप्रैल की दोपहर करीब डेड़ बजे घरेलू काम की बात को लेकर बेटे हर्ष मालवीय और बहू प्रगति ने एक बार फिर ज्योति के साथ हाथ- मुक्कों और झाडू से जमकर मारपीट कर दी। इतना ही नहीं घटना के बाद उसकी बहू प्रगति रिपोर्ट दर्ज करने थाने चली आई। बहू के पीछे ही सास भी थाने जा पहुंची। उस समय पुलिस के सामने समझौता होने पर दोनो बिना शिकायत दर्ज कराये घर चली गई थी। लेकिन रात 11 बजे बहू प्रगति और बेटे हर्ष ने उनके साथ दुर्व्यवहार करते हुए फिर से मारपीट कर डाली। बहू-बेटे की प्रताड़ना सहन न होने पर वह थाने जा पहुंची और शिकायत दर्ज करा दी। वही ऐशबाग पुलिस ने बताय कि क्षेत्र में स्थित बागउमराव दूल्हा निवासी दिलीप सिंह राजपूत (50) ने बताया कि वह प्रापर्टी का काम करते हैं। उनकी एक बेटी है, जिसकी शादी वह कर चुके है, और वह करोंद में अपने ससुराल में रहती है। दिलीप सिंह राजपूत ने बताया की उनका सौतेला बेटा विजय उनके साथ रहता है। आटो चलाने वाला विजय शराब पीने का आदी है। और आये दिन वह शराब के नशे में झगड़ा करता रता है। 5 अप्रैल की रात साढ़े 11 बजे विजय शराब के नशे में घर आया। पिता दिलिप ने उसे शराब न पीने की समझाइश दी इस पर विजय गुस्सा हो गया और उसने गाली गलौच करते हुए उनके साथ उमारपीट कर दी। सौतेले बेटे की मारपीट से उनके सीने, कंधे और बांई आंख पर चोट आई है। दोनों ही मामलों में पुलिस ने प्ररकण दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button