एक बार फिर से आयकर विभाग की टीम ने छापेमार कार्रवाई, पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के ठिकानों पर दबिश

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से आयकर विभाग की टीम ने छापेमार कार्रवाई की है, IT की टीम ने पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के ठिकानों पर दबिश दी है, इसके साथ ही राजधानी रायपुर, दुर्ग जिले समेत प्रदेश के अन्य जगहों पर आईटी की छापेमार कार्रवाई जारी है, आईटी की टीम दस्तावेजों को खंगाल कर जांच कर रही है.
अमरजीत भगत का बड़ा बयान आयकर विभाग की छापेमारी के दौरान अमरजीत भगत ने मीडिया के सामने बयान दिया है, पूर्व मंत्री भगत ने कहा परेशान करने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है, ये विरोधियों का चाल है, लोकसभा चुनाव के लिए मेरा नाम आ गया है, ये जीतने वाले कैंडिडेट्स है इस लिए इस प्रकार षड्यंत्र रचा जा रहा है, आयकर विभाग की छापेमारी के दौरान अमरजीत भगत का बड़ा बयान, कहा 31, 2024 आगे उन्होंने यह भी कहा कि अभी आने वाले दिनों में राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ में दौरा है, इसलिए उसमें रुकावट डालने के लिए प्लानिंंग के तहत यह कार्रवाई की जा रही है, उसके बाद पूर्व मंत्री के बेटे और आईटी के अधिकारी उनको अंदर ले गए।