राजनीतिक
यूपी में बीजेपी संगठन में भारी फेरबदल

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी संगठन में भारी फेरबदल किया गया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह को कानपुर का प्रभारी नियुक्त किया गया है. प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी और प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने बैठक में क्षेत्रीय प्रभारियों, मोर्चा प्रभारी व सहप्रभारियों तथा जिला प्रभारियों के नाम घोषित किये. गोविन्द नारायण शुक्ला को गोरखपुर क्षेत्र प्रभारी घोषित किया गया है. वहीं, उपाध्यक्ष श्री ब्रज बहादुर को अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश प्रभारी तथा प्रदेश मंत्री श्री शंकर लोधी को प्रदेश सहप्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.