युवाओं के साथ अन्याय नहीं होने देंगे “गुलशन तिवारी”

त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव के पहले चरण के अंतर्गत जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 उदयपुर से युवा कांग्रेस प्रत्याशी गुलशन तिवारी ने युवा कांग्रेसियों का आभार बैठक रखा युवा कांग्रेसियों ने कहा कि चुनाव परिणाम भले ही हमारे पक्ष में ना रहा हो परंतु जनता ने युवा कांग्रेस पर विश्वास किया युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुलशन तिवारी ने कहा कि जब से भाजपा की सरकार आई है युवाओं के साथ छल करने का कार्य कर रही है यह चुनाव युवाओं के हक के लिए लड़ा गया लड़ा गया था और भविष्य में जिले के किसी भी युवा के साथ अन्याय होती है तो युवा कांग्रेस उसके साथ अन्याय नहीं होने देगी साथ ही कहा कि जिला पंचायत चुनाव में क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम से आशीर्वाद मिला है उस आशीर्वाद के लिए मैं सदैव ऋणी रहूंगा भाजपा की सरकार युवाओं को नशे के गिरफ्त में धकेल रही है युवाओं को नशा नहीं रोजगार की आवश्यकता है युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए भरसक प्रयास किया जाएगा साथ ही शराबखोरी पर लगाम लगाने के लिए विरोध एवं जनता से जुड़े हुए हर एक मुद्दों पर जनता की लड़ाई लड़ी जाएगी।