देश विदेशराजनीतिक

बंगाल से चलता है पूरे घुसपैठ का खेल, शाह बोले- ममता के ह …

नई दिल्ली: केन्दीय गृहमंत्री ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को आड़े हाथों ले लिया। अमित शाह एक कार्यक्रम में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर बरसे और कह दिया कि जब बंगाल ममता बनर्जी को सत्ता से हटा देगा तो वहां की घुसपैठ की समस्या खत्म हो जाएगी। अमित शाह ने कहा कि जिस दिन पश्चिम बंगाल की जनता सीएम ममता बनर्जी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा देगी और राज्य में BJP की सरकार लाएगी, तो घुसपैठ की समस्या का हल हो जाएगा।

देश राजधानी में बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान बांग्लादेश में वर्तमान राजनीतिक स्थितियों के अनुसार अवैध घुसपैठ की घटनाओं के बारे में पूछने पर शाह ने बताया कि उनके पास पश्चिम बंगाल के लोगों के लिए एक सीधा सरल सुझाव है, अगर बंगाल के लोग मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार को सत्ता से बेदखल करके बीजेपी की सरकार को मौका देंगे, तो समस्या को हल कर दिया जाएगा व (भारत-बांग्लादेश सीमा पर) अपराध रुक जाएंगे।

शाह ने कहा कि ममता बनर्जी कहती हैं कि घुसपैठ के लिए केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाले सीमा सुरक्षा बल (BSF) को इसका जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए क्योंकि वही अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा की निगरानी करता है। उन्होंने कहा, मेरा उनसे सवाल है जो भी ऐसे घुसपैठिये लोग है उनके वोटर आईडी कार्ड और आधार कार्ड किसने बनाये है। सभी लोगों के वोटर कार्ड उत्तर 24 परगना जिले में बनाए गए, उन्होंने कहा कि पूरे इंडी गठबंधन को घुसपैठियों में वोट बैंक नजर आता है।

नए वक्फ अधिनियम के लागू होने पर उन्होंने कहा कि यह आम मुसलमान लोगों के लिए फायदेमंद होगा उन्होंने इसका विपक्ष की कांग्रेस पर कानून के बारे में गलत व भ्रामक प्रचार करने का आरोप लगाया। इस दौरान एक अन्य सवाल के जबाब में शाह ने स्पष्ट कर दिया कि उन्होंने सभी चर्चाओं और अटकलों पर को खारिज करते हुए साफ कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव भी JDU नेता और CM नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button