देश विदेशरोजगार समाचार

मेड इन इंडिया के बाद ‘रिपेयर्ड इन इंडिया’: Tata संभालेगा iPhones की सर्विस, यूजर्स को होगा फायदा

भारत में एप्पल के स्मार्टफोन और लैपटॉप की मांग तेजी से बढ़ रही है. खासकर मिड और प्रीमियम सेगमेंट में iPhone की लोकप्रियता में भारी इजाफा हुआ है. इसी को देखते हुए एप्पल अब भारत में अपने प्रोडक्ट्स की रिपेयरिंग को मजबूत करने पर जोर दे रहा है. रिपोर्ट् के मुताबिक, एप्पल ने अपने तेजी से बढ़ते भारतीय बाजार में आईफोन और मैकबुक डिवाइस की रिपेयरिंग का काम संभालने के लिए टाटा ग्रुप को सौंप दिया है. दोनों कंपनियों के बीच एक बड़ी डील हुई है.

कंपनी रिपेयरिंग का काम कर्नाटक में करेगी

इस समय Apple, iPhones बनाने के लिए चीन को छोड़ भारत पर नजर बनाया हुआ है. टाटा तेजी से इसके प्रमुख सप्लायर के रूप में उभरा है.टाटा पहले से ही दक्षिण भारत में तीन फीचर्स में स्थानीय और विदेशी बाजारों के लिए आईफोन को असेंबल कर रहा है. जिनमें से एक में कुछ आईफोन के पार्ट्स भी बनाए जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस डील में टाटा ताइवान की विस्ट्रॉन की भारतीय यूनिट आईसीटी सर्विस मैनेजमेंट का काम संभाल रही है. सेल के बाद कंपनी रिपेयरिंग का अपने कर्नाटक आईफोन असेंबली परिसर से करेगी.

iPhone की बिक्री आसमान छू रही है

दुनिया के दूसरे सबसे बड़े स्मार्टफोन मार्केट में, भारत के अंदर रिपेयरिंग का मार्केट तेजी से बढ़ने वाला है. क्योंकि iPhone की बिक्री आसमान छू रही है. काउंटरपॉइंट रिसर्च का अनुमान है कि पिछले साल भारत में करीब 11 मिलियन iPhone बिके, जिससे Apple को 7% बाजार हिस्सेदारी मिली, जबकि 2020 में यह सिर्फ 1% थी.

Apple का टाटा पर बढ़ता भरोसा

लेटेस्ट कॉन्ट्रैक्ट अवॉर्ड Apple के टाटा पर बढ़ते भरोसे का संकेत देता है क्योंकि ये दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी है. साइबरमीडिया रिसर्च के उपाध्यक्ष प्रभु राम ने कहा, “एप्पल के साथ टाटा की गहरी होती साझेदारी, भारत में एप्पल द्वारा सीधे तौर पर रिफर्बिश्ड डिवाइस बेचने के लिए आधार तैयार कर सकती है, जैसा को अभी अमेरिका में करता है. चीन पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ के बीच, भारत भी iPhone निर्यात के लिए एक पसंदीदा जगह के रूप में उभर रही है. एप्पल के सीईओ टिम कुक ने कहा है कि जून तिमाही के दौरान संयुक्त राज्य अमेरिका में बिकने वाले अधिकांश iPhone भारत की फैक्ट्रियों में बनाए जाएंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button