छत्तीसगढ़प्रादेशिक समाचार

मुस्लिम महासभा हर पहलू पर लगातार वकीलों से सलाह मशवरा कर रही

रायपुर. मुस्लिमो के साथ हो रहे कई अत्याचार, हमलों व दीगर मामलातो के मद्देनजर छत्तीसगढ़ के तमाम वरिष्ट वकीलों के साथ बैठ कर कानूनी मामलों पर सलाह ले रही है जिसमे एक कामयाब मीटिंग रायपुर औलिया चौक मै रखी गई जिसमे बहुत से मामलों पर रायशुमारी की गई, साथ ही समाज के वकीलों के द्वारा एक साथ खड़े होने की बात की गई मीटिंग के दौरान दरगाह हज़रत सैयद शेर अली आगा के सज्जादा नशीन नईम अशरफी रिजवी ,रायपुर जामा मस्जिद के सदर अब्दुल फहीम साहब, नोमान अकरम , राहिल रउफी, सैय्यद मोहम्मद अशरफ, शेख फहीम ,हाजी राजा संजरी, एजाज कुरैशी,मो अजीम खान,अल्तमश सिद्दीकी ,रफीक गौठिया,शेख अफसर, के अलावा कई वरिष्ट वकील हजरात मौजूद रहे जिन्होंने छत्तीसगढ मुस्लिम समाज को मार्गदर्शन दिया l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button