700% रिटर्न वाला स्टॉक धड़ाम! निवेशकों को बड़ा झटका, आपने भी गंवाई मोटी कमाई?

पिछले कुछ सालों से निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे रही एमपीएस लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार को भारी गिरावट देखी गई। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर में 19 प्रतिशत से ज़्यादा की गिरावट दर्ज की गई। कंपनी के शेयरों में गिरावट की वजह चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे हैं।
एमपीएस लिमिटेड की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, मार्च तिमाही के दौरान कुल राजस्व 2.9 प्रतिशत बढ़कर 186.30 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के लिए चिंता की बात यह है कि इसके रिसर्च बिजनेस का राजस्व 118 करोड़ रुपये से घटकर 108 करोड़ रुपये रह गया है। जबकि यह विभाग कंपनी के राजस्व में 59 प्रतिशत का योगदान देता है।
40 फीसदी बढ़ा लाभ
कंपनी को राजस्व के मोर्चे पर भले ही संघर्ष करना पड़ा है, लेकिन लाभ में 40 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जून तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 35 करोड़ रुपये रहा। EBITDA साल-दर-साल 21 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 50 करोड़ रुपये तक पहुँच गया है।
1 हफ्ते में 13 प्रतिश गिरे शेयर प्राइस
कल यानी शुक्रवार की गिरावट के बाद, कंपनी के शेयरों की कीमत एक हफ्ते में 13 फीसदी गिर चुकी है। हालांकि, इसके बाद भी यह मल्टीबैगर शेयर 6 महीने में 23 फीसदी का रिटर्न दे पाया है। वहीं, एक साल में कंपनी के शेयरों की कीमत में 16 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
बता दें, कंपनी का 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 3071.85 रुपये और 52 हफ्तों का निम्नतम स्तर 1763.15 रुपये रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 4182 करोड़ रुपये है। वहीं, 2 साल में एमपीएस लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में 114 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। साथ ही यह 5 साल में यह शेयर 747 फीसदी का रिटर्न देने में सफल रहा है।
कंपनी दे रही है लाभांश
इस कंपनी ने निवेशकों के लिए लाभांश की भी घोषणा की है। कंपनी ने 50 रुपये प्रति शेयर का लाभांश यानी डेविडेंट देने का फैसला किया है। इस लाभांश को जारी करने के लिए एमपीएस लिमिटेड ने 13 अगस्त 2025 की रिकॉर्ड तिथि तय की है।