आईपीएल : एक मैच में दो बार टूटा ‘फास्टेस्ट फिफ्टी’ का रिकॉर्ड

हैदराबाद । इंडियन प्रीमियर लीग में बुधवार (27 मार्च) को एक ऐतिहासिक मुकाबला खेला गया। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया, जो अब इतिहास में दर्ज हो गया है। इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा 277 रनों का स्कोर बनाया। इस पारी में सबसे पहले ट्रेविस हेड की आंधी आई, जिन्होंने 18 गेंदों पर इस सीजन की सबसे तेज फिफ्टी जड़ दी। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज आंद्रे रसेल का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने हैदराबाद के खिलाफ ही 20 गेंदों में फिफ्टी जड़ी थी। इस उपलब्धि के बाद इस सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे ट्रेविस हेड 24 गेंदों पर 62 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद अभिषेक शर्मा का बल्ला चला और उन्होंने कुछ ही मिनट में हेड का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों पर ताबड़तोड़ फिफ्टी जड़ी। इस तरह उन्होंने मैच में 23 गेंदों पर 63 रनों की पारी खेली। इस तरह एक ही मैच में दो बार टूटा इस सीजन में ‘फास्टेस्ट फिफ्टी’ का रिकॉर्ड। हेड और अभिषेक के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन का बल्ला जमकर चला।