देश विदेश
गोवा के शिरगांव में आयोजित श्री लैराई ‘जात्रा’ के दौरान मची भगदड़, 7 की मौत, 50 से अधिक घायल

गोवा: गोवा से बड़ी दुर्घटना की खबर सामने आ रही है। गोवा के शिरगांव में आयोजित की गई श्री लैराई ‘जात्रा’ के दौरान शुक्रवार 02 मई की रात एक भीषण दुर्घटना हो गई। बताया जा रहा है कि लैराई मंदिर में अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई और 69 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत गोवा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा तब हुआ जब बड़ी की संख्या में श्रद्धालु इस पारंपरिक ‘जात्रा’ में शामिल होने भारी मात्रा में इकट्ठा हुए थे। भारी भीड़ के बीच अचानक अफरा-तफरी मच गई, जिससे भगदड़ जैसी गंभीर स्थिति बन गई और भगदड़ मच गई। घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है जबकि भगदड़ में घायल अन्य लोग फिलहाल खतरे से बाहर बताए जा रहे है।