मां बम्लेश्वरी की नगरी में शराब का अवैध खेल, नकली स्टिकर और होलोग्राम भी मिले…

डोंगरगढ़ में लाखों रुपए की अवैध शराब की खेप मिलने का खुलासा पिछले दिनों पुलिस ने किया था. अब इस मामले में और चौंकाने वाले खुलासे हुए है और पुलिस ने अब इस पूरे खेल से जुड़े 8 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. शराब जब्त किए जाने के बाद इस मामले में राजनीति शुरू हो गई थी और आरोपियों को गिरफ्तार न किए जाने का आरोप लगाते हुए विपक्ष ने कई गंभीर आरोप लगाये थे. दरअसल डोंगरगढ़ में अवैध शराब तस्करी के बड़े रैकेट का आज भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने करवारी रोड स्थित एक फार्महाउस में छापा मारकर लगभग 27 लाख रुपये मूल्य की 3888 बल्क लीटर शराब जब्त की. यह शराब मध्यप्रदेश से लाकर छत्तीसगढ़ में बेचने के लिए तैयार की जा रही थी. इस कार्रवाई में फार्महाउस मालिक रोहित नेताम उर्फ सोनू सहित आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
29 मार्च को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि करवारी रोड पर स्थित रोहित नेताम के फार्महाउस में अवैध शराब का बड़ा स्टॉक डंप किया गया है पुलिस तक सूचना पहुचनें के साथ साथ तस्करों को भी इसकी भनक लग गई और वे सब लाखों की शराब छोड़ फ़ार्म हाउस से फरार हो गए. पुलिस को फ़ार्म हाउस में जांच के दौरान शराब की बोतलों पर छत्तीसगढ़ का नकली लेबल मिला जिसे स्थानीय बाजार में बेचा जाता था. साथ ही फार्महाउस में 432 पेटी शराब, हजारों की संख्या में खाली बोतलें, नकली स्टिकर, होलोग्राम और अन्य सामग्री भी बरामद हुई. लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस की जम कर किरकिरी हो रही थी.




