छत्तीसगढ़प्रादेशिक समाचार
मरीन ड्राइव के पास तेज रफ्तार कार ने शख्स को कुचला, मौत

रायपुर। तेलीबांधा थाना क्षेत्र में हिंट एंड रन का मामला सामने आया है। शनिवार सुबह मरीन ड्राइव के सामने गुरुद्वारे के पास तेज रफ्तार कार ने एक शख्स को टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौत हो गई। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद कार चालक फरार हो गया।

जानकारी के मुताबिक राजकुमार देवांगन (43 वर्ष) सरस्वती नगर क्षेत्र के गोकुल नगर का निवासी था। बताया जा रहा है कि, कार ने रॉन्ग साइड से अधेड़ को रौंदा है। जिससे शरीर के अंदरुनी हिस्से में चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। अधेड़ को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। तेलीबांधा थाना पुलिस अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।




