ता का कर्ज चुकाने के लिए युवक ने रची खुद की मौत की झूठी कहानी

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में एक युवक ने 40 लाख रुपए के लिए अपनी मौत की झूठी साजिश रची। युवक ने खुद को मरा हुआ दिखाने का नाटक किया, ताकि उसके नाम पर 40 लाख के जीवन बीमा की राशि परिवार को मिल सके। मामला पामगढ़ थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक युवक का नाम कौशल श्रीवास (21) है, जो पामगढ़ के तैनाद का रहने वाला है। युवक नदी किनारे कपड़े, मोबाइल और बाइक को छोड़कर दिल्ली भाग गया था। वहां से बिलासपुर लौटा तो पकड़ा गया।
कौशल श्रीवास 19 अगस्त को शाम करीब 7 बजे यह कहकर घर से बाइक से निकला कि वह घूमकर आएगा। वह अपनी मां का मोबाइल लेकर निकला था, लेकिन वह लौटा नहीं।
इसी बीच करीब 9 बजे बड़े बेटे जागेश्वर श्रीवास के पास फोन आया कि उसकी बाइक और मोबाइल शिवनाथ नदी के पैसर घाट पर है।
सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि मोटरसाइकिल, जूते और मोबाइल पुल पर पड़े थे, लेकिन कौशल का कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद तैनाद निवासी तिलक राम श्रीवास ने थाना पामगढ़ पुलिस में अपने छोटे बेटे 21 वर्षीय कौशल श्रीवास की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।




