छत्तीसगढ़प्रादेशिक समाचार

मध्यभारत के 5 सौ डाक्टर्स लेंगे हिस्सा,चालीस व्याख्यान से जानकारी करेंगे साझा

रायपुर। रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर व एपीआई छत्तीसगढ़ चेप्टर संयुक्त रूप से मिलकर जीआई गेस्ट्रोइन्टेरोलॉजिस्ट और लीवर अंगदान जन जागरूकता को लेकर 18-19 मई को दो दिन का राष्ट्रीय सम्मेलन राजधानी रायपुर के होटल बेबीलॉन केपिटल में कर रहे हैं। इसमें छत्तीसगढ,मध्यप्रदेश,ओडीसा से करीब 500 डाक्टर्स हिस्सा ले रहे हैं। दो दिन में करीब चालीस व्याख्यान संबंधित विषयों पर होंगे। न केवल छत्तीसगढ बल्कि मध्यभारत के चिकित्सकों व आम लोगों के मध्य जनजागरूकता को लेकर यह राष्ट्रीय सम्मेलन मील का पत्थर साबित होगा। चूंकि देश के जाने माने विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे इसलिए आधुनिकत्तम जो बदलाव आए हैं वे अवगत करायेंगे। सभी डॉक्टर्स एक दूसरे से जानकारी साझा करेंगे।

गौरतलब है कि रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल समय-समय पर जन जागरूकता को लेकर इस प्रकार के सम्मेलन करते रहते हैं। हमारे प्रदेश छत्तीसगढ़ में भी अब एडवांस एंडोस्कोपी और लीवर प्रत्यारोपण जैसी आधुनिकत्तम सुविधाएं उपलब्ध है। पथरी पित्त नली का इलाज व आमाश्य से होने वाले रक्त स्राव से संबंधित संपूर्ण इलाज भी अब एडवांस एंडोस्कोपी से संभव है। मोटापे को कम करने के लिए अब बगैर आपरेशन एंडोस्कोपी से पेट को छोटा किया जा सकता है। फैटी लीवर के जमाव को किसी भी हाल में नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए क्योकि आगे जाकर यह लीवर कैंसर का रूप ले सकता है। इसलिए समय रहते पूरा इलाज करायें। फाइब्रोस्कैन होता है जिससे लीवर के डेमेज होने की प्रारंभिक अवस्था में ही पता लगाया जा सकता है। इन्ही सब विषयों को लेकर दो दिवसीय आयोजित सम्मेलन में विस्तृत चर्चा होगी।

चूंकि मेडिकल साइंस प्रतिदिन नवीनत्तम तकनीकों को लेकर प्रगति कर रही है, इसलिए छत्तीसगढ़ के डॉक्टरों को भी नियमित रूप से इसकी जानकारी होना आवश्यक है। इस सम्मेलन में गेस्ट्रो इन्टेरोलॉजिस्ट, फिजियीशन और सर्जन को नवीनत्तम रिसर्च और इलाज की पद्धतियों से अवगत कराया जायेगा। इस कांफ्रेंस में देश के जाने माने डॅाक्टर्स अपना व्याख्यान देंगे। इनमें नई दिल्ली से डा. शुमन कुमार आचार्य, भोपाल से डा. सीसी चौबेल, मुंबई से डा. आकाश शुक्ला, हैदराबाद से डा. राजेश गुप्ता, अहमदाबाद से डा. महेंद्र नखाटिया, नागपुर से डा. श्रीकांत मुकेवार प्रमुख है।

सम्मेलन में प्रमुख रूप से अत्याधुनिक एंडोस्कोपी की सुविधा, ईसारसीपी, ईव्हीएस, थर्ड स्पेस, सफल यकृत प्रत्यारोपण, समर्पित यकृत गहन चिकित्सा यूनिट, पेट रोग, आपातकालीन इलाज, गेस्ट्रोइंटेस्टिनल, फिजियोलॉजी लैब, डीआरएनबी गेस्टो प्रोग्राम, उत्कृष्टता केंद्र, गेस्ट्रो इंटेस्टिवल रक्तस्राव, संपूर्ण पेट रोग के कैंसर का इलाज, फाइब्रोस्केन, पित्ताशय, पित्त की नली के इलाज के संदर्भ में चर्चा के साथ जानकारी प्रदान की जायेगी।

इसके साथ स्नातकोत्तर विद्यार्थी के लिए शिक्षा कार्यक्रम होंगे। इस कार्यक्रम के तत्वावधान में अंग दान के प्रति समाज में जागरुकता बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम किए जाएंगे। डा. नयोम और डा. अजीत मिश्रा लीवर प्रत्यारोपण एवं रायपुर में अंग दान के सफल प्रयास के विषय में व्याख्यान देंगे। जैसा कि आपको विदित हैं कि रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में कुल 28 और जिसमें 24 लीवर जीवित व्यक्तियों द्वारा और 4 मृत्य व्यक्तियों के द्वारा प्रदान किया गया है। सभी शत प्रतिशत स्वस्थ हैं और छत्तीसगढ़ के डाक्टर्स इसके लिए बधाई के पात्र हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button