‘कभी माफी नहीं मांगूंगी…’, Operation Sindoor पोस्ट के लिए सेलिना जेटली को मिली धमकी, एक्ट्रेस को ट्रोलर्स ने बनाया निशाना

मुंबई: भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में कई आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई के बाद पूरे देश में सेना की बहादुरी की सराहना हो रही है। आम जनता से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक, हर कोई भारतीय सेना के साथ खड़ा नजर आ रहा है। लेकिन इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली को देश के समर्थन में बोलना महंगा पड़ गया।
दरअसल, ‘नो एंट्री’ फेम सेलिना जेटली, जो इन दिनों ऑस्ट्रिया में रह रही हैं। उन्होंने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के सपोर्ट में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें भारतीय सेना की बहादुरी की तारीफ करते हुए शहीदों के लिए संवेदना जताई थी। हालांकि, इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल किया जाने लगा। सिर्फ इतना ही नहीं, जहां कुछ लोगों ने उन्हें धमकी दी तो वहीं कई ने उन्हें अनफॉलो भी कर दिया।
अब सेलिना ने इस ट्रोलिंग करारा जवाब दिया है। उन्होंने एक नया पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, “जो लोग मुझे सिर्फ इसलिए ट्रोल कर रहे हैं या अनफॉलो कर रहे हैं क्योंकि मैंने अपने देश का समर्थन किया है, वो लोग सुन लें, मैं कभी माफी नहीं मांगूंगी। जब आतंक के नाम पर मासूम लोगों की जान ली जाती है, मैं चुप नहीं रह सकती।”
सेलिना ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि “मैं उन सभी निर्दोषों की मौत पर शोक व्यक्त करती हूं, चाहे वे किसी भी सीमा पर क्यों न हों, लेकिन मैं कभी उन लोगों के साथ नहीं खड़ी हो सकती जो हिंसा को सही ठहराते हैं या उसका महिमामंडन करते हैं। अगर मेरा भारत के लिए प्यार आपको असहज करता है, या आतंक के खिलाफ मेरी आवाज आपको डराती है और मुझे तो गर्व से आप सब अनफॉलो करें।”
पोस्ट के अंत में उन्होंने लिखा कि “मैं शांति के पक्ष में हूं, सच्चाई के साथ खड़ी हूं और हमेशा अपने सैनिकों के साथ हूं। जो बिना किसी भेदभाव के हमारी रक्षा करते हैं। आपको मेरे साथ यह सफर तय करने की जरूरत नहीं है, लेकिन मैं अपने रास्ते पर कायम रहूंगी।”
आपको बता दें, सेलिना जेटली ने 2001 में फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीता और मिस यूनिवर्स 2001 में रनर-अप रहीं। साथ ही साल 2003 में उन्होंने फिल्म “जानशीन” के साथ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की। इसके बाद एक्ट्रेस “नो एंट्री”, “मनी है तो हनी है”, “अपना सपना मनी मनी” और “गोलमाल रिटर्न्स” जैसी फिल्मों में भी काम किया। लेकिन अब वह इंडस्ट्री से दूर है और ऑस्ट्रिया में अपने पति और बच्चों के साथ रह रही हैं।