15 से होने वाली बीएससी नर्सिंग परीक्षा अब 22 से

रायपुर। विधानसभा चुनाव के कारण बीएससी नर्सिंग प्रथम, द्वितीय व तृतीय सेमेस्टर की 15 नवंबर से होने वाली परीक्षा स्थगित हो गई है। इस संबंध में हेल्थ साइंस विवि ने अधिसूचना जारी कर दी है। स्थगित परीक्षा अब 22 नवंबर से शुरू होकर 25 नवंबर तक चलेगी। तीनों ही कक्षाओं की परीक्षा में 12 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं के शामिल होने की संभावना है।
प्रदेश में सरकारी के 8 समेत नर्सिंग के कुल 145 कॉलेज है, जिसमें 115 कॉलेजों में बीएससी कोर्स चल रहा है। नर्सिंग में पिछले साल से सेमेस्टर प्रणाली से परीक्षा शुरू हुई है। पहले जारी रिजल्ट में महज 41 व दूसरी बार के रिजल्ट में 52 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए थे। यानी जब एक साल में एक बार परीक्षा होती थी, तब रिजल्ट 60 फीसदी के आसपास आता था। सेमेस्टर प्रणाली का सिस्टम पूरे देशभर में हुआ है। विवि के अधिकारियों के अनुसार परीक्षा के लिए टाइम-टेबल सितंबर में घोषित किया गया था। तब विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम जारी नहीं हुआ था। परीक्षा के लिए पहले ही केंद्र घोषित कर दिया गया था।