देश विदेश

भारत ने पाकिस्तान से आयात पर बैन लगाया,मोदी बोले- आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा

नई दिल्ली-भारत ने पाकिस्तान से आने वाले सभी सामानों के आयात पर रोक लगा दी है। सरकार ने शनिवार को नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें कहा गया कि इस बैन से किसी को छूट चाहिए तो सरकार से परमिशन लेनी होगी। इस बीच, मध्य प्रदेश के जबलपुर और महाराष्ट्र के चंद्रपुर की ऑडईनेंस फैक्ट्री में कमचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। मैनेजमेंट ने कर्मचारियों से कहा कि यह मुश्किल वक्त है, राष्ट्रीय सुरक्षा को देखते हुए काम नहीं रुकना चाहिए। सरकार के इन फैसलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है। हम आतंकवाद और उसका समर्थन करने वालों के खिलाफ कड़े कदम उठाना जारी रखेंगे। पीएम मोदी ने शनिवार को हैदराबाद हाउस में अंगोला के राष्ट्रपति लॉरेंको से मुलाकात के दौरान यह बातें कहीं। बयानबाजी के बीच पाकिस्तानी सेना लगातार बार्डर पर फायरिंग कर रही है। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, उरी और अखनूर इलाकों में पाकिस्तानी फौज ने लगातार 9वें दिन सीजफायर वॉयलेशन किया। भारतीय सेना लगातार पाकिस्तानी फायरिंग का जवाब दे रही है।

Share this post with

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button