भारत नहीं ये देश वसूलते हैं सबसे ज्यादा टैक्स, जानें कौन-कौन हैं लिस्ट में शामिल

भारत में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की प्रोसेस शुरू हो चुकी है। इस बार आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख 15 सितंबर 2025 है। साथ ही इनकम टैक्स की वेबसाइट पर आईटीआर 2 और आईटीआर 3 फॉर्म भी एक्टिव किया जा चुका है, जिससे आईटीआई फाइल करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ते जा रही है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में ऐसे कौन-से देश हैं, जो सबसे ज्यादा टैक्स वसूलते हैं। जहां एक ओर भारतीयों टैक्स भरने में कतराते हैं, दूसरी ओर ऐसे भी देश है जहां के लोगों से वहां की सरकार मोटा टैक्स वसूलती है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि वो कौन-से देश हैं, जो सबसे ज्यादा टैक्स लेते हैं। भारत के लोगों को अपनी कमाई का 39 फीसदी हिस्सा टैक्स के तौर पर देना पड़ता है।
आइवरी कोस्ट
दुनिया में सबसे ज्यादा इनकम टैक्स आइवरी कोस्ट नामक देश में देना पड़ता है। यहां के हाई इनकम ग्रुप वाले लोग अपनी कमाई का 60 फीसदी हिस्सा टैक्स के रुप में भुगतान करते हैं।
फिनलैंड
नॉर्डिक देशों की पहचान उसका बेहतरीन वेलफेयर सिस्टम है। फिनलैंड में कमाई का लगभग 57 फीसदी हिस्सा टैक्स के तौर पर देना होता है, लेकिन सबसे अच्छी बात तो ये है कि इसके बदले में फ्री एजुकेशन, हेल्थकेयर और सोशल सिक्योरिटी भी मिलती है।
जापान
आपको बता दें कि जापान में लगभग 56 फीसदी इनकम टैक्स देना पड़ता है। लेकिन इसके बदले में यहां बेहतरीन सुविधाएं दी जाती है। फिर चाहे वो हेल्थ सर्विस हो या पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन।
डेनमार्क
डेनमार्क को दुनिया का सबसे खुशहाल देश माना जाता है। इसका सबसे बड़ा कारण ये है कि यहां का मजबूत वेलफेयर सिस्टम। 55.9 प्रतिशत टैक्स देने के बाद भी लोग काफी खुश हैं, क्योंकि उन्हें इसके बदले में हाई क्वालिटी सर्विस भी मिलती हैं।
ऑस्ट्रिया
ऑस्ट्रिया में लगभग 55 फीसदी टैक्स का भुगतान करना पड़ता है। यहां का कल्चर, क्लीनलीनेस और सोशल स्ट्रक्चर काफी मजबूत है।
बेल्जियम
बेल्जियम में 53.7 फीसदी की दर से टैक्स का भुगतान करना होता है। लेकिन इसका सबसे ज्यादा फायदा ये है कि यहां इसके बदले में हेल्थकेयर, ट्रांसपोर्ट और बेहतरीन वेलफेयर स्कीम्स का भी लाभ मिलता हैं।
स्वीडन, फ्रांस और जर्मनी
स्वीडन में लोगों को 50 फीसदी तक टैक्स देना होता है, क्योंकि उन्हें फ्री एजुकेशन, हेल्थ केयर की भी सुविधा मिलती है। साथ ही नीडरलैंड में भी 49 फीसदी टैक्स का भुगतान करना होता है। इसके अलावा, फ्रांस और जर्मनी में 45 फीसदी टैक्स देना होता है।