खेल जगत

भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ए टीम का ऐलान, सैम कोंस्टास की धमाकेदार वापसी, 2027 की तैयारी

ऑस्ट्रेलिया ए की क्रिकेट टीम सितंबर में भारत का दौरा करने वाली है। इसके लिए उनकी तरफ से स्क्वाड का ऐलान हो चुका है। इंडिया दौरे पर ऑस्ट्रेलिया ए को भारत ए के खिलाफ वनडे और चार दिवसीय टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। ये दौरा ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इसके पीछे का कारण 2027 में होने वाली अगली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए युवा और उभरते खिलाड़ियों को तैयार करना है। इस स्क्वाड में सीनियर टीम के एकमात्र खिलाड़ी सैम कोंस्टास को शामिल किया गया है। इस दौरे पर ये नाम चर्चा का विषय बन गया है।

गौरतलब है कि सैम कोंस्टास ने पिछली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। उस दौरान उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। हालांकि, इसके बाद उनके फॉर्म में लगातार गिरावट देखने को मिली है। ऐसे में उनकी एशेज सीरीज में जगह को लेकर सवाल खड़े हो चुके हैं। फिर भी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने उन पर भरोसा जताते हुए भारत दौरे के लिए चुना है। यह दौरा उनके लिए अपनी प्रतिभा को फिर से साबित करने का सुनहरा मौका हो सकता है। भारत की पिचें और परिस्थितियां हमेशा से विदेशी खिलाड़ियों के लिए चुनौतीपूर्ण रही हैं। कोंस्टास के लिए यह अपने खेल को निखारने का अवसर होगा।

ऑस्ट्रेलिया के चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने इस दौरे के महत्व पर बात करते हुए कहा कि “भारत जैसे उपमहाद्वीपीय हालात में बार-बार खेलने से हमारे खिलाड़ियों को अपने कौशल को बेहतर करने और परिस्थितियों को समझने में मदद मिलेगी। हम न केवल उनके लंबे प्रारूप के खेल, बल्कि शॉर्ट-फॉर्म क्रिकेट में भी उनके विकास पर नजर रख रहे हैं।” उनके इस बयान से साफ होता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम फ्यूचर स्टार्स को तैयार कर रही है। दो साल के बाद 2027 में भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के दौरान ये खिलाड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया ए स्क्वाड:

चार दिवसीय मैच: जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, जैक एडवर्ड्स, आरोन हार्डी, कैंपबेल केलावे, सैम कोंस्टास, नाथन मैकस्वीनी, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, फर्गस ओ’नील, ओलिवर पीक, जोश फिलिप, कोरी रोचिचियोली, लियाम स्कॉट।

वनडे सीरीज: कूपर कोनोली, हैरी डिक्सन, जैक एडवर्ड्स, सैम इलियट, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, मैकेंजी हार्वे, टॉड मर्फी, तनवीर संघा, लियाम स्कॉट, लैची शॉ, टॉम स्ट्रैकर, विल सदरलैंड, कैलम विडलर।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button