खेल जगतदेश विदेश

भारतीय फुटबॉलरों पर बरसा पैसा, एशियन कप क्वालिफिकेशन के लिए मिलेगा बड़ा इनाम

भारतीय महिला अंडर-20 टीम ने AFC अंडर-20 महिला एशियन कप में शानदार प्रदर्शन किया है। जिसके बाद अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने अंडर-20 महिला राष्ट्रिय टीम को 25,000 अमेरिकी डॉलर इनाम देने की घोषणा की है। बता दें कि हिंदुस्तान ने 20 साल के बाद पहली बार एएफसी अंडर-20 महिला एशियन कप के लिए क्वालीफाई किया है। इससे पहले भारतीय टीम ने एएफसी अंडर-20 महिला एशियन कप के लिए क्वालीफाई किया था।

 

भारतीय अंडर-20 महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ग्रुप-डी के क्वालिफिकेशन अभियान में अजेय रहते हुए एएफसी अंडर-20 महिला एशियन कप में जगह बनाई। टीम ने इंडोनेशिया (0-0) से ड्रॉ खेला, तुर्कमेनिस्तान को 7-0 से हराया और फिर यंगून (म्यांमार) के थुवुना स्टेडियम में मेजबान म्यांमार को 1-0 से मात दी। इस पूरे अभियान में भारत ने एक भी गोल नहीं खाया।

ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के सहयोग से महिला फुटबॉल में जमीनी और जूनियर स्तर की संरचना को मजबूत करने के लिए कई पहल शुरू की हैं। इन्हीं में से एक ‘अस्मिता महिला फुटबॉल लीग’ है , जिसके तहत 2023 से 2025 के बीच देशभर में अंडर-13, अंडर-15 और अंडर-17 स्तर पर 155 लीग सफलतापूर्वक आयोजित की गईं।

2023-24 सीजन में 6,305 जूनियर खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जबकि 2024-25 में यह संख्या बढ़कर 8,658 हो गई। अस्मिता फुटबॉल लीग 2025-26 सीजन में भी जारी है, जिसमें अंडर-13 अस्मिता फुटबॉल लीग पिछले महीने से शुरू हो चुकी है। इन लीग में 26 राज्यों की लगभग 400 टीमों के करीब 8,000 खिलाड़ी, 50 अलग-अलग स्थानों पर खेले जाने वाले 50 टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button