भारतीय अंडर-20 महिला फुटबॉल टीम ने इंडोनेशिया के खिलाफ गोलरहित ड्रॉ खेला

नई दिल्ली। भारतीय अंडर-20 महिला फुटबॉल टीम ने एएफसी एशियन कप 2026 क्वालिफायर्स में अपने अभियान की शुरुआत बुधवार को इंडोनेशिया के खिलाफ 0-0 से ड्रॉ खेलते हुए की। यह मुकाबला यांगून के थुवुना स्टेडियम में खेला गया।
इस नतीजे के साथ भारत को एक अंक मिला है और टीम ग्रुप डी में दूसरे स्थान पर बनी हुई है। भारत अब शुक्रवार को अपने अगले मुकाबले में तुर्कमेनिस्तान से भिड़ेगा।
मैच के छठे ही मिनट में नेहा के लेफ्ट फ्लैंक से आए क्रॉस ने इंडोनेशियाई डिफेंस को चकमा दिया, लेकिन फार पोस्ट पर मौजूद पूजा और सुलंजना राउल गेंद को छूने से चूक गईं। हल्का सा टच भी इंडोनेशियाई गोलकीपर एलीआना आयु अरूमी के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता था।
पहले हाफ के आधे घंटे बाद सुलंजना और पूजा ने लंबी दूरी से गोल करने की कोशिश की। जहां सुलंजना का शॉट पोस्ट से थोड़े अंतर से बाहर चला गया, वहीं पूजा की कोशिश सीधे एलीआना के हाथों में गई।
दूसरे हाफ में नेहा फिर से बाएं छोर से सक्रिय दिखीं, लेकिन इंडोनेशियाई डिफेंडरों ने सामूहिक रूप से उन्हें अलग-थलग करने में कामयाबी हासिल की।
मैच के आखिरी 20 मिनट में भारत ने आक्रामक रवैया अपनाया। सिबानी देवी नोंगमैकापम ने विरोधी हाफ में एक पास इंटरसेप्ट कर बबिता कुमारी के लिए कटबैक किया, लेकिन वह गेंद को छू नहीं सकीं। कुछ देर बाद सिबानी ने एक और क्रॉस बबिता की ओर भेजा, जिसे एलीआना ने आसानी से पकड़ लिया।
इंडोनेशिया को मैच का एकमात्र बड़ा मौका 87वें मिनट में मिला, जब सब्स्टीट्यूट अजेंग श्री हंदायानी भारतीय डिफेंस को पार कर गोल के पास पहुंचीं। उन्होंने गेंद को दूर पोस्ट की ओर रखने की कोशिश की, लेकिन भारतीय गोलकीपर मोनालिशा देवी मोइरांगथेम ने शानदार तरीके से नीचे गिरकर बचाव किया। इसके बाद थोइबिसाना चानू तोइजम ने खतरा पूरी तरह टाल दिया।