टेलर में अनिल कपूर और रणबीर कपूर की जबरदस्त एक्टिंग

संदीप रेड्डी वांगा ने एनिमल का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. टेलर में अनिल कपूर और रणबीर कपूर की जबरदस्त एक्टिंग देखने को मिली है. दोनों फिल्म में अहम रोल निभाया है. रणबीर कपूर की एक्टिंग ने सभी को इस ट्रेलर के जरिए आश्चर्य में डाल दिया है. एक्टर काफी एग्रेसिव मूड में दिखाई दिए हैं.
वहीं, अनिल कपूर की अगर बात की जाए तो वह इस ट्रेलर में हर बार की तरह बेहद शानदार लुक में सामने आए हैं. ट्रेलर के आखिरी आखिरी में रश्मिका भी नजर आई हैं जो रणवीर के गुस्से का शिकार हुई है
संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल (Animal) में तगड़ी स्टार कास्ट आपको देखने के लिए मिलेगी. इसमें रणबीर कपूर, बॉबी देओल, अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना फिल्म में शामिल हैं. इनके अलावा तृप्ति डिमरी, प्रेम चोपड़ा और शक्ति कपूर भी एनिमल (Animal) का हिस्सा हैं. फिल्म साल के आखिरी महीने यानी कि दिसंबर की 1 तारीख को रिलीज की जाएगी.