भाजपा के घोषणा पत्र का मोदी करेंगे ऐलान
रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले भाजपा और कांग्रेस ने अपने-अपने घोषणापत्र का ऐलान करने की रणनीति तैयार कर ली है। हालांकि कांग्रेस लगातार कुछ न कुछ घोषणा पहले से कर रही है और भाजपा काे लगातार झटका देने का काम ,कर रही। इधर भाजपा का घोषणापत्र बनकर पूरी तरह से तैयार हो चुका है। अब इसका ऐलान किया जाना बाकी है। भाजपा के प्रदेश संगठन ने अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर ली है। घोषणापत्र को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जारी कराने की तैयारी है। प्रधानमंत्री की दो को कांकेर और चार नवंबर को दुर्ग में सभा है। इसमें से किसी भी सभा में घोषणा पत्र का ऐलान किया जा सकता है।
प्रदेश में अगले माह होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने घोषणापत्र बनाने के लिए प्रदेश की जनता से सुझाव लिए हैं। भाजपा को दो लाख से ज्यादा सुझाव मिले हैं। इन सुझावों में ज्यादातर का फोकस दो दर्जन मुद्दों पर रहा है। जिन मुद्दों पर जनता से सुझाव मिले हैं, उनको घोषणापत्र में शामिल करने की तैयारी है। यहां से घोषणापत्र का खाका तैयार करके दिल्ली भेजा गया, वहां घोषणापत्र फाइनल हो गया है। अब इसका ऐलान ही बाकी है। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने रविवार को कहा, जल्द ही घोषणापत्र जारी किया जाएगा। हालांकि उन्होंने इसकी तिथि नहीं बताई है, लेकिन भाजपा के सूत्रों का कहना है कि प्रदेश संगठन इस प्रयास में है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब दो और चार नवंबर को छत्तीसगढ़ आ ही रहे हैं तो उनसे ही घोषणापत्र जारी करा लिया जाए। इसके लिए प्रधानमंत्री कार्यालय में बात की जा रही है, वहां से फाइनल होते ही घोषणापत्र को कांकेर या फिर दुर्ग की सभा में जारी करवाया जाएगा। पांच नवंबर से पहले चरण के चुनाव के लिए चुनाव प्रचार भी थम जाएगा, ऐसे में तय है कि पांच नवंबर से पहले घोषणापत्र जारी कर दिया जाएगा।
भाजपा करेगी ज्यादा कीमत पर धान खरीदी का बड़ा वादा
सूत्रों के अनुसार भाजपा का मुख्य रूप से धान की कीमत, मुफ्त शिक्षा, कर्मचारियों के नियमितीकरण, आयुष्मान योजना को ओडिशा की तर्ज पर लागू करने और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर है। भाजपा ने घोषणा पत्र में धान पर बड़ा फैसला करने का मन बना लिया है। किसानों को इस साल कांग्रेस सरकार 28 सौ रुपए कीमत देगी। उसे 3 हजार रुपए करने की तैयारी चल रही है। ऐसे में अब किसानों की तरफ से भाजपा की उप समिति के पास धान की कीमत को ज्यादा करने के हजारों सुझाव आए हैं। इस पर भाजपा ने गंभीरता से मंथन करने के बाद धान की कीमत ज्यादा करने का फैसला किया है। कीमत कितनी होगी, इसका खुलासा भाजपा नेता नहीं कर रहे हैं। इनका कहना है घोषणा पत्र का थोड़ा सा इंतजार करें।