भाजपा की दो सूची के बाद अहम सवाल, कांग्रेस कब करेगी प्रत्याशियों की घोषणा

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जहां कल अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी वहीं अभी कांग्रेस की सूची का इंतजार ही हो रहा है। भाजपा की दो सूची के बाद यह सवाल अहम हो गया है कि कांग्रेस कब अपने उम्मीदवार घोषित करेगी।
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी चयन को लेकर कांग्रेस में अंतिम दौर की बैठक सोमवार से दिल्ली में प्रारंभ हो गई। अब उन सीटों के लिए पैनल तैयार किया जा रहा है, जहां दावेदारों की संख्या अधिक है।
प्रत्याशी का नाम केंद्रीय चुनाव समिति को भेजेंगे
सर्वे और संगठन की ओर से दिए गए नामों के आधार पर सूची तैयार कर जातिगत और स्थानीय समीकरणों को देखते हुए प्रत्याशी का नाम केंद्रीय चुनाव समिति को भेजा जाएगा।
नामों पर विचार विमर्श
प्रत्याशी चयन को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ, प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श किया। सूत्रों के अनुसार कुछ सीटों पर सर्वे और संगठन की रिपोर्ट में अलग-अलग नाम सामने आए हैं। ऐसी सीटों के लिए पैनल तैयार किया जा रहा है। इन पर स्क्रीनिंग कमेटी में विचार होगा।
सहमति से प्रत्याशी चुनने का प्रयास
पार्टी का प्रयास है कि प्रत्याशी सहमति के आधार पर चुने जाएं, ताकि विरोध जैसी स्थिति ही निर्मित न हो। उधर, जिन सीटों के लिए प्रत्याशी के नाम पर आम सहमति है, उन्हें पहले ही सूचित कर दिया जाएगा ताकि वे तैयारी में लग जाएं। प्रदेश पदाधिकारियों का कहना है कि 30 सितंबर तक प्रत्याशी चयन की तैयारी पूरी कर ली जाएगी। नामों की घोषणा जन आक्रोश यात्रा का समापन होने के बाद की जाएगी।