देश विदेशरोजगार समाचार

पानी बेचकर रेलवे ने तीन माह में कमा डाले 96.35 करोड़

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे के लिए टिकटिंग से लेकर केटरिंग तक की सुविधा मुहैया कराने वाली कंपनी आईआरसीटीसी ने कारोबारी साल 2025 की दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी की आय ग्रोथ मजबूत रही और मुनाफे में भी सुधार देखने को मिला है। नतीजों में कंपनी द्वारा दी जानकारी से पता चलता है कि आईआरसीटीसी ने तीन महीने में रेल नीर ब्रांड बेच कर करोड़ों की कमाई की है। अक्तूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी को रेल नीर से 96.35 करोड़ रुपये की कमाई हुई है, जबकि पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा करीब 84.76 करोड़ रुपये था। कारोबारी साल 2025 में दिसंबर तक 9 महीने में कंपनी ने रेल नीर से कुल 298 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस दिसंबर तिमाही में रेल नीर से कुल 11.86 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है।

मुनाफे का रेश्यो 40:60 तय किया
दरअसल, रेलवे बोर्ड ने पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल के तहत रेल नीर प्लांट्स के लिए मुनाफे का रेश्यो 40:60 तय किया है। वहीं, डिपार्टमेंट की ओर से चलाए जा रहे प्लांट्स के लिए यह रेश्यो 15:85 है। आईआरसीटीसी ने 2012 के बाद से रेल नीर ब्रांड से बेचे जाने वाले पानी के बोतल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है।

बढ़ गया मुनाफा
वहीं, 11 फरवरी को जारी दिसंबर तिमाही के नतीजे में कंपनी ने बताया है कि साल-दर-साल आधार पर कंसोलिडेटेड मुनाफा 13.7 प्रतिशत बढ़कर 341 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। पिछले कारोबारी साल दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 300 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया था। इस दौरान कंपनी की आय भी साल-दर-साल आधार पर 1,115.5 करोड़ रुपये से 10 प्रतिशत बढ़कर 1,224.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button