बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार

बीजापुर । महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बालिका सशक्तिकरण बाल संरक्षण के लिए समाज में जनजागरूकता बढ़ाये जाने के उददेश्य से बालिकाओ के अधिकार एवं संरक्षण तथा योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार एवं प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज चलित झांकी के माध्यम से जवलन्त सामाजिक कुरूती बालश्रम, बाल विवाह, कन्या भ्रूण हत्या, नवजात शिशु की हत्या का सजीव प्रदर्शन कर जागरूक किया जा रहा है।
झांकी के सामने नुक्कड टीम के द्वारा जागरूकता संदेश प्रसारित किया गया कि देखो-देखो कब तक अपने आसपास में बालश्रम, बाल विवाह, बाल नशा व्यशन, कन्या भ्रूण हत्या, शाला त्यागी बालिकाओं स्कूल से जोडने के संबंध में जागरूक किया गया और बताया गया कि कब जागेगे हम विरोध करेगें बताओ-बताओ ए शिक्षित सभ्य समाज आओ आज यहां उपस्थित हम सब गंणतत्र दिवस में प्रण दे बालश्रम, बाल नशा, बाल विवाह, कन्या भू्रण हत्या, अनचाहे बच्चे को फेकना, बालिका शिक्षा, समाजिक आर्थिक कारण से अवरूद्ध होने नहीं देगें।