सेहतस्वास्थ्य

बेजान त्वचा पर निखार लाने के लिए गुलाब जल में इन 2 चीजों को मिलाकर अप्लाई करें फेस पर, नैचुरल शाइन करेगा फेस

Rose water benefits : अगर आपका चेहरा पॉल्युशन और खराब-खान (unhealthy food cause of dry skin) पान के कारण खुरदुरा और बेजान हो गया है तो फिर इसको रिपेयर करने में गुलाब जल पूरी मदद करेगा. रोज वॉटर एक ऐसा टोनर है, जो फेस पर नैचुरल निखार लाता है, साथ ही फेस को बेदाग बनाता है. लेकिन इसमें आप दो चीजें मिलाकर लगाते हैं तो आपको इसके फायदे दोगुने हो जाएंगे. तो चलिए जानते हैं उन 2 के बारे में.

गुलाब जल में क्या मिलाकर लगाएं फेस पर

आप अपने फेस को बेदाग (spotless skin) और चमकदार (glowing tips) बनाना चाहते हैं तो गुलाबजल में कॉफी और कच्चा दूध (raw milk) मिलाकर फेस पर अप्लाई करें. इससे स्किन पर कसावट (skin tightening tips) तो आएगी ही साथ में दाग धब्बे के निशान भी गायब हो जाएंगे.
गुलाब जल के फायदे

यह आपके पीएच लेवल को मेंटेन करता है. स्किन के ओपन पोर्स को साफ करता है और उन्हें बंद भी करता है. आप इसे रोज टोनर की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं.
कच्चा दूध लगाने के फायदे

आपको बता दें कि कच्चे दूध में विटामिन ए (vitamin a for skin) होता है, जो स्किन को मुलायम बनाते हैं. यह स्किन पर नमी लाने का काम करती है.
कॉफी लगाने के फायदे

वहीं, कॉफी आपके फेस से डेड स्किन निकाल देता है. इससे एजिंग साइन कम होती हैं. यह फेस को डीप क्लीन करने में मदद करता है. यह स्किन सेल्स को रिपेयर करता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button