
नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली की पांच लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। भाजपा ने पांच में से चार सीटों पर उम्मीदवार बदल दिया है। मनोज तिवारी एकमात्र मौजूदा सांसद हैं जिन्हें भाजपा ने तीसरी बार मौका दिया है। भाजपा ने चांदनी चौक से सांसद और दिल्ली भाजपा के वरिष्ठ नेता हर्षवर्धन का भी टिकट काट दिया है। टिकट कटने के बाद जहां हर्षवर्धन ने सक्रिय राजनीति से संन्यास का ऐलान कर दिया है। दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी (आप) ने उनकी जमकर तारीफ की है। आप ने उन्हें ईमानदार, मेहनती और जनता के मुद्दे उठाने वाला नेता बताते हुए भाजपा पर निशाना साधा।
‘आप’ नेता और अरविंद केजरीवाल सरकार की मंत्री आतिशी ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हर्षवर्धन की तारीफ की। यह इसलिए भी दिलचस्प है क्योंकि हर्षवर्धन कभी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सामने सीएम फेस का चेहरा थे। 2013 के चुनाव में जब भाजपा ने उन्हें सीएम फेस घोषित किया था और तब आम आदमी पार्टी पहली बार दिल्ली का विधानसभा चुनाव लड़ रही थी। उस चुनाव में भले ही भाजपा सरकार नहीं बना पाई थी, लेकिन सबसे बड़े दल के रूप में सामने आई थी। बाद में आप ने कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाई और 49 दिन तक सरकार चलाई।
हर्षवर्धन की तारीफ में क्या कहा?
आतिशी से रविवार को जब हर्षवर्धन के संन्यास को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘हर्षवर्धन जी को जो भी जानता है, चाहे उनके इलाके के लोग हों, जहां से वह सांसद थे। चाहे ईस्ट दिल्ली के लोग हों, जहां के कृष्णानगर सीट से विधायक भी रहे, चाहे देश के लोग हों, उनको उनकी ईमानदारी के लिए, मेहनत के लिए, जिस तरह वह जनता के मुद्दों के लिए बोलते रहे हैं उसके लिए जानते हैं।’ भाजपा पर कटाक्ष करते हुए आतिशी ने कहा कि ईमानदारी की वजह से उनका टिकट काटा गया है। उन्होंने कहा, ‘यदि हर्षवर्धन जी का टिकट कटता है, तो मुझे लगता है कि यह साफ है कि जिस तरह उन्हें एक समय पर कुछ मुद्दे उठाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री के पद से हटाया गया था, आज आभास हो रहा है कि आज ईमानदारी की वजह से उनका टिकट कट गया है।’