बीजापुर- सुकमा जिले के 7 नक्सलियो ने तेलंगाना के मुलुगु में किया आत्मसमर्पण

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पड़ोसी राज्य तेलंगाना के मुलुगु जिले में शनिवार को 7 नक्सलियों थाती उंगी (35), कोडमे सुक्कू (35), सोड़ी भीमे (20), कुंजम वरालक्ष्मी (18), पद्दम जोगा (55), कोरसा पयिकी (34) और सोड़ी आदमा (40) ने आत्मसमर्पण किया है, इनमें 4 महिला सदस्य शामिल हैं, जिसमें 6 नक्सली बीजापुर जिले के निवासी हैं, जबकि एक सुकमा जिले के कोंटा क्षेत्र का निवासी ।
जनवरी 2025 से अब तक मुलुगु जिले में 80 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। सभी नक्सलियों को 25-25 हजार रुपए की राशि दी गई है। इसके अलावा उनके पदों के अनुसार 7 लाख रुपए की अतिरिक्त राशि उनके बैंक खातों में जमा की जाएगी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीजापुर जिले में लगातार बढ़ते दबाव और सुरक्षा बलों की सघन कार्रवाई के चलते नक्सली संगठन अब कमजोर पड़ चुका है। ग्रामीणों की ओर से सहयोग बंद होने और भोजन-राशन की आपूर्ति में आ रही कठिनाइयों के कारण भी कैडर आत्मसमर्पण का रास्ता चुन रहे हैं। विदित हो कि 90 प्रतिशत से अधिक कैडर गरीब आदिवासी हैं, जो अब विकास की मुख्यधारा में शामिल हो रहे हैं।




