जिलाप्रादेशिक समाचारमध्य प्रदेशराजनीतिक

बिहार CM नीतीश पर सीएम शिवराज ने साधा निशानाः बोले- मुख्यमंत्री के पद

भोपाल। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सदन में युवतियों को लेकर दिए बयान के बाद पूरे देशभर में निंदा हो रही और वे नेताओं के निशाने पर हैं। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज ने उनके विवादित बयान पर निशाना साधा है। कहा कि नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। बहन-बेटियों को जो इस तरह से बेइज्जत करने वाले व्यक्ति, मुख्यमंत्री रहने के लायक नहीं है। उन्हें पद छोड़ देना चाहिए, माफी मांगने से काम नहीं चलेगा।

सीएम शिवराज ने कहा कि इंडी गठबंधन का कोई नेता या कांग्रेस नीतीश के इस बयान का कोई विरोध नहीं कर रही हैं। ये इंडी, गठबंधन नहीं है दलदल है, अलग-अलग लोग अलग-अलग बातें कर रहे हैं, ये देश को तबाह कर देंगे। सीएम शिवराज ने प्रियंका गांधी के वनवास वाले बयान पर भी तंज कसा है। प्रियंका वाड्रा ने तो इतिहास भी गलत बता दिया, कहा भगवान राम को 13 वर्ष का वनवास हुआ था। भारत का बच्चा-बच्चा जानता है कि वनवास 14 वर्ष का हुआ था। पहले भगवान राम का विरोध करते थे, अब राम नाम की दुशाला चुनाव के कारण ओढ़ रहें हैं। दिग्विजय सिंह ने हार का ठीकरा अभी से ईवीएम पर फोड़ना शुरू कर दिया है। कमल नाथ मध्यप्रदेश का अपमान करते हैं, प्रदेश की साढ़े नौ करोड़ जनता का अपमान करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button