12 साल के बच्चे की बल्लेबाजी के दौरान गेंद लगने से हुई मौत

फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश): क्रिकेट के मैदान पर आए दिन कोई ना कोई रिकॉर्ड बनते और टूटते रहता है। लेकिन कभी-कभी क्रिकेट के मैदान पर अनहोनी भी हो जाती है। ऐसे ही एक अनहोनी 12 साल के बच्चे के साथ हुई। जो बल्लेबाजी कर रहा था और गेंद सीने पर लगी, जिसके बाद वो बेहोश हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई।
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के टूंडला थाना क्षेत्र में क्रिकेट मैच के दौरान ड्यूज बॉल लगने से 12 साल का बच्चा बेहोश हो गया और बाद में एक निजी अस्पताल में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, मृत बच्चे की पहचान फिरोजाबाद निवासी अंश के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि हादसे के दौरान वह बल्लेबाजी कर रहा था।
मैच के दौरान सीने पर गेंद लगने के बाद हुई मौत
नगर पुलिस अधीक्षक रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नारखी थाना क्षेत्र के गढ़ी रंछोर मोहल्ले का रहने वाला अंश सोमवार की शाम फ्यूचर क्रिकेट अकादमी की ओर से टूंडला में फाइनल मैच खेलने गया था। प्रसाद ने बताया कि मैच खेलते समय विरोधी गेंदबाज की गेंद अंश के सीने में लगी, जिससे वह बेहोश हो गया। अधिकारी ने बताया कि उसे तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
माता-पिता का इकलौता बेटा था अंश
अंश अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और क्रिकेट के प्रति उसका जुनून ही उसकी पहचान बन चुका था। प्रतिभाशाली होने के कारण परिजनों ने उसे फ्यूचर क्रिकेट अकादमी में दाखिला दिलाया था, जहां वह लगातार खेल की बारीकियां सीख रहा था। दुर्भाग्यवश, इसी खेल के प्रति उसका समर्पण उसकी जिंदगी के अंतिम क्षणों का कारण बन गया।