बिना खेले ही क्वालीफायर-2 में जाएगी गुजरात! मुंबई फैंस को मैच से पहले किस बात का सता रहा डर

मुल्लांपुर: क्वालीफायर 1 खत्म होने के बाद आज 30 मई को एलिमिनेटर की बारी है। ये करो या मरो वाला मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मुल्लांपुर के स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच दोनों ही टीम के लिए अहम है, क्योंकि जो भी टीम इस मैच में हारेगी उसका सफर यहीं खत्म हो जाएगा। या फिर ऐसा भी हो सकता है कि बिना खेले ही गुजरात दूसरे क्वालीफायर में पहुंच जाएगी।
सुनकर थोड़ा अजीब लगा होगा न कि बिना एलिमिनेटर मुकाबला खेले भला कैसे गुजरात टाइटंस दूसरे क्वालीफायर में पहुंच सकती है? ऐसा हो सकता है, अगर बारिश ने खेल में खलल डाला तो, और इसी बात का डर मुंबई इंडियंस को सता रहा है।
बारिश हुई तो क्या होगा?
ऑपरेशन सिंदूर के बाद आईपीएल के शेड्यूल और आयोजन स्थल में बदलाव किया गया है। ऐसे में नॉकआउट मैचों में भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में अब सवाल उठता है कि अगर एलिमिनेटर मैच बारिश की वजह से रद्द होता है तो क्वालीफायर-2 में किसे मौका मिलेगा।
गुजरात की होगी क्वालीफायर-2 में एंट्री!
आमतौर पर बड़े टूर्नामेंट में बारिश को ध्यान में रखते हुए रिजर्व डे रखा जाता है, लेकिन इस बार आईपीएल 2025 के लिए एलिमिनेटर और क्वालीफायर के लिए ऐसा कोई नियम नहीं है। ऐसे में अगर एलिमिनेटर मैच बारिश की वजह से रद्द होता है तो गुजरात टाइटंस को क्वालीफायर-2 खेलने का मौका मिलेगा।
मुंबई का सफर होगा खत्म!
दरअसल, गुजरात की टीम 18 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर थी। वहीं, मुंबई इंडियंस की टीम के 16 अंक हैं। यही कारण है कि लीग चरण में मुंबई से अधिक अंक होने के कारण गुजरात को क्वालीफायर-2 खेलने का मौका मिलेगा और मुंबई फाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगी।
मुल्लांपुर का मौसम
वहीं, मुल्लांपुर के मुल्लांपुर के मौसम के बारे में बात करें तो आज यहां का मौसम एकदम सही रहेगा। 30 डिग्री सेल्सियस तापमान, 43% आर्द्रता और शाम को बारिश की कोई संभावना नहीं होने के कारण प्रशंसकों को एक पूर्ण और रोमांचक मैच देखने को मिलेगा।
RCB ने फाइनल में की एंट्री
जानकारी के लिए बता दें कि क्वालीफायर-1 में पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच मुकाबला खेला गया, जहां आरसीबी ने मैच जीतकर सीधे फाइनल में जगह बना ली है। बेंगलुरु 9 साल बाद फाइनल में पहुंची है। वहीं, आज के मैच में जो भी टीम जीत दर्ज करेगी वो क्वालीफायर-2 में पहुंच जाएगी।