बिजली चोरी पर बड़ी कार्रवाई: भरदाट स्थित बिंदेश्वरी पार्क सील, कांग्रेस नेता पर FIR

बालोद । बालोद जिले के डौंडीलोहारा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम भरदाट स्थित बिंदेश्वरी पार्क में बिजली चोरी के आरोप में राजस्व, विद्युत विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पार्क को सील कर दिया है। यह पार्क पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की स्वर्गीय माता बिंदेश्वरी बघेल के नाम पर स्थापित किया गया था।
मिली जानकारी के मुताबिक, पार्क में संचालित कैंटीन और अन्य गतिविधियों में अवैध रूप से बिजली का उपयोग किया जा रहा था। शिकायत मिलने पर मौके पर दबिश दी गई, जहां थ्री-फेस सप्लाई के लिए डायरेक्ट हुकिंग कर बिजली का उपयोग होते पाया गया।
जांच के दौरान 659 एमएम का चार कोर काला केबल, 50 मीटर वायर और अन्य उपकरण जब्त किए गए। निरीक्षण में कुल 14,860 वॉट भार का उपयोग सामने आया। इसके बाद अधिकारियों ने तुरंत बिजली सप्लाई बंद करते हुए पार्क को सील कर दिया।
कांग्रेस नेता राजेश साहू के खिलाफ केस दर्ज
इस मामले में पार्क और कैंटीन संचालन कर रहे कांग्रेस नेता व पूर्व सदस्य राजेश साहू के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है।
2 साल से चल रहा था अवैध उपयोग
गौरतलब है कि इस पार्क का लोकार्पण 10 जुलाई 2023 को तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया था। प्रतिमा अनावरण के साथ पार्क को आमजन के लिए खोला गया था। लेकिन बीते दो वर्षों से बिजली चोरी कर कैंटीन व पार्क संचालन किया जा रहा था, जिसकी अब जाकर खुलासा हुआ है।
संयुक्त टीम ने की कार्रवाई
कार्रवाई में डौंडीलोहारा एसडीएम, तहसीलदार, देवरी थाना प्रभारी के साथ बिजली विभाग के ईई, जेई और एई भी शामिल थे। अधिकारियों ने कहा कि बिजली चोरी जैसे मामलों में कानूनी सख्ती से निपटा जाएगा, चाहे वह कोई भी हो।
अब बड़ा सवाल यह है कि दो साल तक चल रही इस चोरी पर विभाग की नजर इतनी देर से क्यों पड़ी, और क्या आगे भी ऐसे मामलों पर नियमित निगरानी होगी?