मध्य प्रदेशराजनीतिक

प्रियंका गांधी ने धार में जनसभा को किया संबोधित

धार. मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है. 15 नवंबर को शाम 5 बजे प्रचार थम जाएगा. बीजेपी और कांग्रेस ने चुनाव प्रचार अभियान में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, जिससे चुनावी माहौल और प्रचार अब चरम पर पहुंच चुका है.

इसी बीच एक बार फिर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र धार जिले के दौरे पर पहुंची. जहां प्रियंका ने पुलिस ग्राउंड कुक्षी में एक जनसभा को संबोधित किया. साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनता से वोट करने की अपील की.

जनसभा के दौरान प्रियंका गांधी ने बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला भी बोला. उन्होंने कहा कि उज्जैन में एक बच्ची के साथ दुष्कर्म होता है…आपके प्रदेश(मध्य प्रदेश) में हर रोज़ 17 महिलाओं के साथ दुष्कर्म होता है… महिलाओं को सुरक्षा नहीं दे पा रहे हैं…अब आपके सामने चुनाव है, आप चुनिए की क्या आपको फिर से इन्हें 5 साल देना है कि आप पर भ्रष्टाचार, अत्याचार, अपराध बढ़े?

प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि कल केंद्र के कृषि मंत्री के बेटे का एक वीडियो सामने आया जिसमें हजारों करोड़ की बातें हो रही हैं…वहां अडानी जी सरकार की मदद से एक दिन में 1600 करोड़ रुपए कमा रहे हैं और देश का किसान एक दिन में 27 रुपए कमा रहा है.”

कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि ये पूज्य संत कमलदास जी, राजा श्री देवी सिंह जी और बाबासाहेब जी की धरती है. इस पावन धरा पर आकर मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है. मेरी दादी इंदिरा जी, नेहरू जी और राजीव जी ने हमेशा आपकी संस्कृति का सम्मान किया. इन लोगों ने कभी भी आपकी संस्कृति बदलने की कोशिश नहीं की. उन्होंने कहा कि इन लोगों ने आपके लिए वैसी ही नीतियां बनाई, जिससे आपकी मदद हुई और आप आगे बढ़े.

प्रियंका गांधी ने केंद्रीय मंत्री के बेटे वायरल वीडियो का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अभी केंद्र के एक कृषि मंत्री के बेटे का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हजारों-सौ करोड़ की बात हो रही है. उन्होंने कहा कि 18 सालों में आपको कोई तरक्की नहीं मिली. बीच में जो कांग्रेस की सरकार आई थी, लेकिन इन्होंने पैसे देकर सरकार गिरा दी. बीजेपी द्वारा की जा रही घोषणाएं खोखली है. अपने-अपने बच्चों को बढ़ाएंगे, हजारों-करोड़ के लोन माफ करा देंगे, लेकिन प्रदेश की जनता को कुछ नहीं. मैं वोट नहीं बल्कि जागरुकता मांगने आई हूं.

प्रियंका गांधी ने कहा अडानी एक दिन में 1600 करोड़ कमा रहा है, जबकि देश का किसान एक दिन में 27 रुपए कमा रहा है. अडानी सरकारी की मदद से 1600 करोड़ कमा रहा है. पीएम मोदी लाखों का सूट पहनते हैं. 8 हजार करोड़ के हेलीकॉप्टर में घूमते हैं. मोदी जी ने 8 हजार करोड़ के दो हवाई जहाज खरीद है. 16 हजार करोड़ के हेलीकॉप्टर में एक अकेला इंसान घूमता है. 20 हजार करोड़ का खर्च इन्होंने संसद के सुंदरीकरण में किया. मोदी सरकार बड़ी-बड़ी इमारते बना रहे हैं, लेकिन किसानों का बकाया नहीं दे सकते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button